राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य के ट्वीट ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है. लगातार राज्य सरकार और विपक्ष के बीच जारी ट्विटर वार में कोई भी एक-दूसरे को जवाब देने से नहीं चूक रहा है. अब तक राजनीति में लालू परिवार के जारी दबदबे के बीच अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के परिवार ने भी अपनी धमक दिखाई है.
पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य के ट्वीट ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है. लगातार राज्य सरकार और विपक्ष के बीच जारी ट्विटर वार में कोई भी एक-दूसरे को जवाब देने से नहीं चूक रहा है. अब तक राजनीति में लालू परिवार के जारी दबदबे के बीच अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के परिवार ने भी अपनी धमक दिखाई है.
जीतन राम मांझी की बहू और मंत्री संतोष मांझी जी के पत्नी दीपा संतोष मांझी ने ट्विटर वार क जरिये लालू की बेटी रोहिणी पर हमला बोला है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य बिहार की राजनीति को लेकर लगातर ट्विटर पर बयानबाजी कर रही हैं. कभी वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा देने की मांग करती है, कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महामारी के लिए जिम्मेदार बताती हैं.
दीपा संतोष मांझी ने रोहिणी आचार्य पर साधा निशाना
दो दिन पहले ही रोहिणी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का ‘मुंह तोड़ने’ की बात कही थी. लेकिन सत्ता पक्ष से रोहिणी को चुनौती देने के लिए कोई महिला राजनेता नजर नहीं आ रही थी. इस बीच जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने रोहिणी आचार्य पर बड़ा हमला किया है. दीपा मांझी ने रोहिणी के उस ट्वीट का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने बिहार के बड़े अस्पताल में कोरोना महिला से दुष्कर्म की घटना का जिक्र करते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की थी.
रोहिणी के इस ट्वीट पर दीपा ने लालू की बड़ी बहू एश्वर्या के साथ हुए सलूक का जिक्र करते हुए लिखा है, ‘बिहार में एक और बेटी इंसाफ़ मांग रही है, जिसकी ज़िन्दगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी. क्या गलती थी ऐश्वर्या की जो तुम सब ने मिलकर उसे जलील किया, मारा पीटा? जब अपने घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करतें.’
इतना ही नहीं दीपा संतोष मांझी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये. वह यहीं पर नहीं रूकीं, उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में बिहार में ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगाने के रोहिणी के सवाल पर भी करारा जवाब देते हुए लिखा है, ’15 साल में तहार अम्मा-पप्पा कौ गो प्लांट लगईलन है हो सिंगापुरिया जाली डाक्टर? चोरी-डकैती करके डाक्टर बनलू आउर दूसर के ज्ञान सिखा रहल बाडू, ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू, ई बिहार हा बुझाईल.’
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीने से जिस तरह से रोहिणी बिहार के हर मुद्दे पर जिस तरह से प्रतिक्रिया दे रही थीं, उसके बाद दीपा मांझी का इस तरह करारा जबाव देने के बाद से अब एनडीए को बडा हथियार मिल गया है.
माना जा रहा है कि जिस तरह से रोहिणी की बिहार की राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे है, उसी तरह दीपा संतोष मांझी भी परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढा सकती हैं.
दीपा मांझी कौन है
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बहू दीपा मांझी जिला परिषद की सदस्य रह चुकी हैं. दीपा के ट्विटर एंट्री से बिहार की सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि दीपा मांझी भी बिहार के संसदीय राजनीति में आ सकती हैं.