चंडीगढ़। सतलुज-यमुना लिंक नहर मुद्दे पर पंजाब में राजनीति गरमाई हुई है। अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और विपक्ष के नेताओं के बीच प्रदेश के अहम मुद्दों पर एक नवंबर को लाइव बहस होने जा रही है। इस महाबहस का आयोजन लुधियाना में किया जाएगा। बता दें कि पंजाब सरकार ने इस बहस के लिए लुधियाना स्थित पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवसिर्टी के डॉ. मनमोहन सिंह ऑडोटोरियम हॉल को भी बुक करवा लिया है।
बहस के लिए एक नवंबर की बुकिंग की गई है, इस बात की पुष्टि पीएयू प्रशासन ने की है। विश्वविद्यालय ने इसके लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि सतलुज-यमुना लिंक नहर मामले में सुप्रीम कोर्ट की ताजा टिप्पणी के बाद से पंजाब में राजनीति गरमा चुकी है। शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल मान सरकार पर हमलावर हैं। वहीं आप सरकार इस मामले को पूर्व की सरकारों की गलती बता रही है। हालांकि आप सरकार यह कह चुकी है कि पंजाब एक बूंद पानी किसी प्रदेश को नहीं देगा।
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सतलुज यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) मामले में पंजाब सरकार द्वारा अपने हिस्से का निर्माण न कराए जाने पर नाराजगी जताई और पंजाब को कड़ी फटकार लगाई। अदालत ने पंजाब से कहा कि आप इसका समाधान निकालें नहीं तो कोर्ट को कुछ करना होगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अब जनवरी में सुनवाई करेगा।
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…