कन्नौज– उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से शराब की अवैध बिक्री को लेकर खबर सामने आई है। यहाँ की आबकारी विभाग और पुलिस शराब माफिया के खिलाफ जोरदार एक्शन ले रही है। होली पर्व को देखते हुए विशेष अभियान के तहत अवैध कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। वहीं, कुटलूपुर में छापेमारी […]
कन्नौज– उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से शराब की अवैध बिक्री को लेकर खबर सामने आई है। यहाँ की आबकारी विभाग और पुलिस शराब माफिया के खिलाफ जोरदार एक्शन ले रही है। होली पर्व को देखते हुए विशेष अभियान के तहत अवैध कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। वहीं, कुटलूपुर में छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। होली का त्योहार न बिगड़े इसके लिए जिला प्रशासन ने काफी मेहनत की है। अवैध कच्ची शराब को छोटे-छोटे पाउचों में मात्र 10 रुपये के हिसाब से बेचा जा रहा था, छापेमारी में बड़ी मात्रा में कच्ची शराब की पाउच और 150 किलो लहन बरामद किया गया।
आपको बता दें, होली का त्योहार नजदीक आते ही शराब माफियाओं का अवैध धंधा जोरों पर है। वहीं त्योहार खराब न हो इसके लिए जिले के डीएम व एसपी ने काफी मेहनत की। जहाँ एक ओर दंगाइयों और गुंडों से निपटने के लिए तैयारी की गई है, वहीं दूसरी ओर शराब माफिया पर भी लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस टीम व आबकारी विभाग ने मुखबिर की जानकारी के अनुसार इलाके में छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान आबकारी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
टीम की छापेमारी के दौरान बाल्टियों में भरकर छोटी-छोटी पाउचों में अवैध कच्ची शराब जब्त की गई। यानी ये शराब महज 10-10 रुपये में बिकती थी। अवैध शराब माफिया कम पैसा लगाकर अधिक नशे व मज़े का लालच देकर इस तरह का गोरखधंधा कर रहे थे। आबकारी विभाग की छापेमारी के दौरान एक घर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।
दूसरी तरफ पुलिस और आबकारी टीम कार्यक्रम स्थल पर एक अवैध शराब माफिया को पकड़ने गई थी, लेकिन वहाँ मौजूद महिलाओं ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद अवैध शराब माफिया को खदेड़ दिया गया। इस मामले में काफी समय तक हंगामा हुआ। इसके बाद अवैध शराब माफिया को पकड़ने के लिए पुलिस और आबकारी टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन अवैध शराब माफिया उनके हाथ नहीं लग पाए।
छापेमारी के दौरान पुलिस व आबकारी टीम ने मौके से करीब 25 लीटर अवैध शराब व 150 किलो लहन बरामद किया। पुलिस ने दोनों सामान बरामद करने के बाद मौके पर ही नष्ट कर दिया। आपको बता दें, यह विशेष अभियान के तहत यह एक्शन लिया जा रहा है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।