Inkhabar logo
Google News
मेरठ हादसे में मरने वालों की संख्या 9 हुई, हाहाकार

मेरठ हादसे में मरने वालों की संख्या 9 हुई, हाहाकार

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मेरठ में जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि नौ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. हालांकि, घटना स्थल पर बचाव अभियान अभी भी जारी है और फंसे हुए दो लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है.

लोगों को बचाने के प्रयास जारी

राज्य राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से सुबह जारी एक बयान में कहा गया, ”मकान के अचानक ढह जाने से 15 लोग मलबे में दब गये. अब तक कुल 13 लोगों को मलबे से बचाया गया है, जिनमें से नौ की मौत हो गई, पांच घायलों को लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. “मलबे में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं.”

अधिकारियों ने बताया कि-

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को हुई और इसकी जानकारी तुरंत आपातकालीन सेवाओं को दी गई. मेरठ जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) DK ठाकुर, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, पुलिस महानिरीक्षक (IG) नचिकेता झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. विपिन ताडा सहित वरिष्ठ अधिकारी बचाव की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे. दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश कर रही हैं. उम्मीद है कि दोपहर तक बाकी लोगों को बचा लिया जाएगा. रेस्क्यू कब पूरा होगा, इसे लेकर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

Also read…

J-k और हरियाणा में आज से दंगल शुरू, डोडा-कुरुक्षेत्र में चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

Tags

building collapseinkhabarinkhabar latest newsMeerut Building CollapseMeerut NewsMeerut Rescuetoday inkhabar newsup news
विज्ञापन