नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मेरठ में जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि नौ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. हालांकि, घटना स्थल पर बचाव अभियान अभी भी जारी है और फंसे हुए दो लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है.
राज्य राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से सुबह जारी एक बयान में कहा गया, ”मकान के अचानक ढह जाने से 15 लोग मलबे में दब गये. अब तक कुल 13 लोगों को मलबे से बचाया गया है, जिनमें से नौ की मौत हो गई, पांच घायलों को लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. “मलबे में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं.”
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को हुई और इसकी जानकारी तुरंत आपातकालीन सेवाओं को दी गई. मेरठ जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) DK ठाकुर, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, पुलिस महानिरीक्षक (IG) नचिकेता झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. विपिन ताडा सहित वरिष्ठ अधिकारी बचाव की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे. दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश कर रही हैं. उम्मीद है कि दोपहर तक बाकी लोगों को बचा लिया जाएगा. रेस्क्यू कब पूरा होगा, इसे लेकर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
Also read…
J-k और हरियाणा में आज से दंगल शुरू, डोडा-कुरुक्षेत्र में चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…