मध्य प्रदेश बस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 9, उत्तर प्रदेश के लोग थे सवार

भोपाल: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में हुए एक बस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। पुलिस ने जानकारी दी कि हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग उत्तर प्रदेश के जौनपुर और प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले थे। बता दें, यह दुर्घटना शनिवार रात करीब 11 बजे हुई जब बस एक खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

45 यात्री सवार बस में थे सवार

मैहर के पुलिस अधीक्षक (SP) सुधीर अग्रवाल ने बताया कि बस उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से निकली थी और इसमें लगभग 45 यात्री सवार थे और यह बस रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी। इसी दौरान नादन देहात थाने के पास पत्थरों से लदे एक खड़े ट्रक से टकरा गई। ट्रक चालक बिना इंडिकेटर चालू किए वाहन को सड़क पर खड़ा कर फरार हो गया, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें, बस चालक जो इस हादसे में घायल है, उसके खिलाफ भी लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया गया है।

जौनपुर और प्रतापगढ़ के निवासी

हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन और ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं मृतकों में एक चार वर्षीय बच्चा भी शामिल है। मृतकों की पहचान हो चुकी है, जिनमें से छह जौनपुर के और तीन प्रतापगढ़ के निवासी थे, जिनका इलाज रीवा और अन्य अस्पतालों में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि सात शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि बाकी दो के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

इस हादसे पर दुख जताते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, इस हादसे में नौ लोगों की जान जाना बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायलों को जल्द से जल्द स्वस्थ करें। मुख्यमंत्री ने घायलों के इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता मुहैया कराने की बात कही है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने कहा कि वह मध्य प्रदेश सरकार से संपर्क में हैं और पीड़ितों को हरसंभव मदद दिलाने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: राजसमंद में मारपीट के बाद तोड़फोड़, तनाव जैसा माहौल, मौके पर तैनात पुलिस फोर्स

Tags

adityanath UP CMinkhabarmadhya pradeshMaiharMaihar accidentMaihar bus accidentMaihar NewsMP CMMP CM Mohan YadavMP Newsup cmup newsUP Passengersuttar pradesh
विज्ञापन