Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Noida के GIP मॉल के वाटर पार्क दोस्तों के साथ घूमने आए युवक की मौत

Noida के GIP मॉल के वाटर पार्क दोस्तों के साथ घूमने आए युवक की मौत

नई दिल्ली।Noida News: नोएडा के जीआईपी मॉल से एक हादसे की खबर आ रही है। यहां के वाटर पार्क(noida gip mall water park) में दोस्तों के साथ घूमने आया एक युवक की झूला झूलने के दौरान फिसल गया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। बता दें कि युवक को सांस लेने में परेशानी हो रही […]

Advertisement
noida gip mall water park
  • April 8, 2024 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली।Noida News: नोएडा के जीआईपी मॉल से एक हादसे की खबर आ रही है। यहां के वाटर पार्क(noida gip mall water park) में दोस्तों के साथ घूमने आया एक युवक की झूला झूलने के दौरान फिसल गया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। बता दें कि युवक को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, उसको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

कैसे हुआ हादसा?

खबरों के मुताबिक, 25 वर्षीय युवक धनंजय माहेश्वरी अपने तीन और दोस्तों के साथ नोएडा के जीआईपी मॉल में बने वाटर पार्क में घूमने के लिए आया था। वाटर पार्क में स्लाइडिंग के दौरान अचानक युवक को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। लोगों के अनुसार, जब धनंजय को सांस लेने में परेशानी हुई तो वो थोड़ी देर के लिए जमीन पर बैठ गया था, लेकिन उसकी हैलत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

अस्पताल में ले जाने में देरी का आरोप

धनंजय की स्थिति बिगड़ते देख उसको आनन-फ़ानन में एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने धनंजय को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने धनंजय के पैर और कमर में चोट की बात कही है तथा आरोप लगाया कि उसको अस्पताल में ले जाने में देरी की गई।

क्या बोली पुलिस?

बता दें कि धनंजय दिल्ली के आदर्श नगर इलाके का निवासी था। इस बारे में बताते हुए ADCP मनीष मिश्रा ने कहा कि 25 वर्षीय धनंजय माहेश्वरी अपने चार दोस्तों के साथ एक वॉटरपार्क में घूमने आया था। वहां फिसलने के बाद धनंजय को सांस लेने में परेशानी होने लगी। बाद में उन्हें एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें-

तमिलनाडु से जेपी नड्डा ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर साधा निशाना, जानें क्या कहा?

Advertisement