Advertisement

Bagheshwar Dham: बागेश्वर धाम में अर्ज़ी लगाने आई महिला की मौत, पति बोला बीमार थी

जयपुर: बागेश्वर धाम एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल जयपुर स्थित बागेश्वर धाम पर एक महिला अर्जी लगाने आई थी जिसकी मौत हो गई. महिला के पति ने बताया कि पिछले कुछ समय से महिला बीमारी चल रही थी. इसलिए वे और उसकी पत्नी बाबा बाघेश्वर धाम में अर्जी लगाने आए थे. सुबह के […]

Advertisement
Bagheshwar Dham: बागेश्वर धाम में अर्ज़ी लगाने आई महिला की मौत, पति बोला बीमार थी
  • February 16, 2023 7:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर: बागेश्वर धाम एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल जयपुर स्थित बागेश्वर धाम पर एक महिला अर्जी लगाने आई थी जिसकी मौत हो गई. महिला के पति ने बताया कि पिछले कुछ समय से महिला बीमारी चल रही थी. इसलिए वे और उसकी पत्नी बाबा बाघेश्वर धाम में अर्जी लगाने आए थे. सुबह के समय उनकी पत्नी पूरी तरह से ठीक थी. उन्होंने सुबह अच्छे से खाना भी खाया था लेकिन शाम को अर्जी लगने से पहले उनकी मौत हो गई.

पति के साथ आई थी महिला

जानकारी के अनुसार संबंधित दंपत्ति जयपुर का ही है. जहां पति की पहचान बतौर देवेंद्र और महिला की पहचान नीलू सिंह के तौर पर हुई है. दोनों एक साथ बाघेश्वर धाम अर्ज़ी लगाने पहुंचे थी. नीलू काफी समय से बीमार चल रही थीं. दोनों जब यहां पहुंचे तो दोनों ने अर्ज़ी लगाने का नंबर लगाया लेकिन उनका नंबर नहीं आया. इसके बाद नीलू की मौत हो गई. बता दें, पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की मूल निवासी एक महिला की भी इसी तरह से जान चली गई थी. मैला भी काफी समय से बीमारी थी और बागेश्वर धाम में परिक्रमा लगाने के लिए आई थीं. इसी बीच अचानक उसकी मौत हो गई.

यज्ञ का आयोजन

बता दें, इस समय बागेश्वर धाम और यहां के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पूरे देश में चर्चा में बने हुए हैं. इन दिनों बागेश्वर धाम में यज्ञ का आयोजन चल रहा है. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु इस यज्ञ में शामिल होने आ रहे हैं. देश के कई हिस्सों से बाघेश्वर धाम लोग अर्ज़ी लगाने आते हैं.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कितने फॉलोअर्स?

 

हम आपको बता दें, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 26 साल के हैं। उनका जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश के छतरपुर के गड़ाराज गाँव में हुआ था। यहीं पर बागेश्वर धाम स्थित है। लाखों लोगों के विचार और उनकी अंदरूनी बातें पता लगाने के लिए इन दिनों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की काफी चर्चा हो रही है। मीडिया में उन्हें लेकर काफी हाइप है। उनकी सभाओं में हजारों लोग शामिल होते हैं। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या नीचे के आंकड़ों में देखी जा सकती है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement