September 8, 2024
  • होम
  • Atiq-Ashraf Murder: दो दिन के अंदर अतीक साम्राज्य के 3 मुख्य सदस्यों की मौत, जानिए अब कौन-कौन बचा है परिवार में?

Atiq-Ashraf Murder: दो दिन के अंदर अतीक साम्राज्य के 3 मुख्य सदस्यों की मौत, जानिए अब कौन-कौन बचा है परिवार में?

नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद के साम्राज्य का लगभग अंत हो चुका है। दो दिनों के अंदर इस आतंकित परिवार के तीन मुख्य सदस्य मारे गए हैं। अब माफिया के परिवार में दो महिलाएं और अतीक के चार बच्चे जिंदा बचे हैं।

अतीक के परिवार के 6 सदस्य जिंदा

60 वर्षीय अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की कल रात दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या को तीन आरोपियों ने अंजाम दिया। इस समय पुलिस उन आरोपियों को हिरासरत में लेकर पूछताछ कर रही है। माफिया के मारे जाने से दो दिन पहले ही उसके तीसरे नंबर के पुत्र असद की पुलिस एनकाउंटर में झांसी में मौत हुई थी। दो दिनों के अंदर की परिवार के तीन सदस्यों के मारे जाने से अतीक साम्राज्य लगभग खत्म माना जा रहा है, लेकिन अभी इस परिवार के 6 सदस्य बचे हुए हैं।

शाइस्ता परविन

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी जिंदा है। उस पर 5,00,000 का इऩाम घोषित किया गया है। शाइस्ता इस समय फरार चल रही है, बेटे असद के एनकाउंटर के बाद पुलिस को ऐसे इनपुट मिले थे कि, वो आखिरी बार अपने बेटे को देखने के लिए जरूर आएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

जैनब रूबी

15 अप्रैल की रात अतीक अहमद के साथ उसका भाई अशरफ अहमद भी मारा गया। अशरफ की पत्नी का नाम जैनब रूबी है, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से जैनब रूबी भी फरार चल रही है। यूपी पुलिस लगातार कई ठिकानों पर जैनब की तलाश में दबिश दे रही है।

उमर

अतीक के बड़े बेटे का नाम अहमद है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो 12वीं में अपने क्लास का टॉपर था। इसके बाद वो दिल्ली में लॉ के पढ़ाई की तैयारी कर रहा था। लेकिन देवरिया जेल कांड मामले में सीबीआई ने उसपर दो लाख का इनाम रखा और उमर ने खुद को सरेंडर कर दिया।

अली

माफिया के दूसरे बेटे अली के ऊपर अपने अपने ही रिश्तेदार से 5 करोड़ रूपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगा था। इस आरोप के पुलिस ने उसपर 50,000 का इऩाम घोषित किया। लेकिन इसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया और फिलहाल ये इलाहाबाद के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है।

अहजाम और अबान

अतीक और शाइस्ता का चौथा बेटा अहजाम 12वीं में पढ़ता है, वहीं पांचवा बेटा 9वीं में पढ़ता है। यूपी पुलिस ने इऩको बाल सुधार गृह में रखा है और तर्क दिया गया है कि उमेश पाल मर्डर केस के बाद ये दोनों नाबालिग बेटे लावारिस अवस्था में घूम रहे थे।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन