उदयपुर में चाकूबाजी में मौत,छात्र का हुआ आज अंतिम संस्कार,पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर

उदयपुर में चाकूबाजी में मौत,छात्र का हुआ आज अंतिम संस्कार,पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर Death in stabbing in Udaipur, last rites of student took place today, police-administration on alert mode.

Advertisement
उदयपुर में चाकूबाजी में मौत,छात्र का हुआ आज अंतिम संस्कार,पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर

Shikha Pandey

  • August 20, 2024 11:53 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : राजस्थान के उदयपुर में चार दिन पहले हुए खूनी संघर्ष में छात्र देवराज की मौत के बाद भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.इस घटना को लेकर दोनों समुदाय के लोग काफी गुस्से में हैं.इसी बीच आज सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद छात्र देवराज का शव परिजनों को सौंप दिया.उसके बाद छात्र के परिजनों ने अशोक नगर मोक्षधाम पर आजअंतिम संस्कार किया है.देवराज को उसके पिता ने मुखाग्नि दी.

हालात को देखते हुए शहर में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस के अनुसार सुबह करीब साढ़े चार बजे देवराज का शव परिजनों को सौंप दिया गया.जैसे ही देवराज का शव उसके घर पहुंचा, घर की महिलाएं रोने लगी उसकी मां बेहोश होकर गिर पड़ी.उसके बाद करीब साढ़े छह बजे खेरोदीवाड़ा से शव यात्रा निकाली गई.

अशोक नगर मोक्षधाम पर हुआ अंतिम संस्कार

छात्र देवराज केअंतिम संस्कार में शहर के सैकड़ो लोग शामिल रहे और पारंपरिक रीति रिवाज के मुताबिक अंतिम संस्कार किया गया.पुलिस ने बताया कि चार दिन पहले दो छात्रों के बीच चाकूबाजी हुई थी. इस दौरान चाकू लगने से छात्र देवराज घायल हो गया था.अस्पताल में चार दिन तक जीवन और मौत से लड़ने के बाद आखिरकार सोमवार की देर रात देवराज ने दम तोड़ दिया.

उदयपुर में फिर बंद कराया इंटरनेट

देवराज की अंतिम यात्रा में उदयपुर में शहर विधायक ताराचंद जैन ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए.इस घटना को लेकर शहर में तनावपूर्ण हालत को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है,फिर से एक बार उदयपुर जिले में इंटरनेट सेवा बंद करा दिया गया है.

ये भी पढ़े :कोलकाता रेप मर्डर केस में SC में सुनवाई आज, ममता सरकार घिरी

Advertisement