लखनऊ : उत्तर प्रदेश में जिस कदर ठंड बढ़ रही है कह पाना मुश्किल है कि ये यूपी है. बीते दिनों यहां का तापमान शिमला से भी नीचे दर्ज़ किया गया था. ऐसे में इन दिनों रजाई, हीटर और अलाव ही जनता का सहारा है. इसी कड़ी में प्रदेश के सीतापुर में एक ही परिवार के 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है
दरअसल यहां एक ही परिवार के 4 सदस्य कमरे में पेट्रोमैक्स जलाकर सो रहे थे. लेकिन किसी के भी मन में ये नहीं आया कि यही पेट्रोमैक्स उनकी जान का दुश्मन बन जाएगा. पूरे इलाके में इस घटना के बाद मातम पसर गया है. बिसवां इलाके के मोहल्ला झज्जर के इस मामले ने दिल दहला दिया है. मरने वालों में
जानकारी के अनुसार बीती रात मदरसे के टीचर आरिफ और उनकी पत्नी शगुफ्ता अपने दोनों बच्चों (3 साल की मायरा और 2 साल का जयान) के साथ कमरे में सो रहे थे. ठंड से बचने के लिए पेट्रोमैक्स जलाया गया था. जब अगले दिन दोपहर के 12 बजे भी परिवार से कोई बाहर नहीं आया तो मोहल्ले वालों को शक हुआ. परिवार का दरवाजा खटखटाने के बाद जब अंदर से भी कोई जवाब नहीं मिला तो मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी. इस दौरान पुलिस ने मोहल्ले वालों की मदद से किसी तरह दरवाजा खोला तो देखने वाला हर कोई दंग हो गया. कमरें में चार सदस्यों की जगह चार लाशें थीं.
आनन-फानन में पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाई और सभी को सीएचसी बिसवां के लिए भेजा. यहां डॉक्टर्स ने पूरे परिवार को मृत घोषित कर दिया. बता दें, आसिफ मदरसा इस्लामिया सदरपुर में बाबू के पद पर तैनात थे. एसडीएम बिसवां प्यारे लाल मौर्य, सीओ बिसवां अभिषेक प्रताप अजेय समेत भारी पुलिस बल ने घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में सोमवार को एक अजीब और चौंकाने…
COS यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम... एक ऐसी बीमारी, जो रोजमर्रा की जीवनशैली से संबंधित हो…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में अब तक का खेल बेहद दिलचस्प…
नववर्ष का आगमन नई उम्मीदों और खुशियों का प्रतीक होता है। इस अवसर पर घर…