नई दिल्ली : सांप के काटने से मौत होती है या नही ये सवाल सबके मन मे बना रहता है मगर क्या आप जानते है एक शोध से पता चलता है कि हर साल दुनिया भर में लगभग 50 लाख लोगों को सांप काट लेता है.जिसमे लगभग 81,000 से 138,000 लोग मौत को प्यारे हो […]
नई दिल्ली : सांप के काटने से मौत होती है या नही ये सवाल सबके मन मे बना रहता है मगर क्या आप जानते है एक शोध से पता चलता है कि हर साल दुनिया भर में लगभग 50 लाख लोगों को सांप काट लेता है.जिसमे लगभग 81,000 से 138,000 लोग मौत को प्यारे हो जाते हैं और 400,000 लोग स्थायी विकलांगता या अपाहिजता के शिकार हो जाते हैं.
डेकन हेराल्ड में छपी शोध रिपोर्ट के हिसाब से भारत में 2019 में सांप के जहर 54,600 की मौत हो गई थी.भारत की बात करें तो सर्वाधिक मौतों का रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ इसमें शामिल है. हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि सांप के हर प्रकार के जहर को काटा जा सकता है, मगर वक्त पे ईलाज ना मिलने की वजह सें लोगों की मौत हो जाती है या तो उनका कुछ हिस्सा अंग-भंग का शिकार हो जाता है.
घायल को लम्बी सांस लेने को कहे घबराएं नहीं ना उन्हें परेशान करे. ऐसा भी हो सकता है कि सांप जहरीला न हो! लेकिन लापरवाही नहीं कर सकते. जब तक डॉक्टर की मदद न मिल पाए. जब तक नीचे दिए गए उपायों को अपनाएं .
ALSO READ
मोटर साइकिल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, वीडियो वायरल