सांप के कांटने पर हो सकती है मौत, जानें कैसे बचाएं जान

नई दिल्ली : सांप के काटने से मौत होती है या नही ये सवाल सबके मन मे बना रहता है मगर क्या आप जानते है एक शोध से पता चलता है कि हर साल दुनिया भर में लगभग 50 लाख लोगों को सांप काट लेता है.जिसमे लगभग 81,000 से 138,000 लोग मौत को प्यारे हो […]

Advertisement
सांप के कांटने पर हो सकती है मौत, जानें कैसे बचाएं जान

Anil

  • October 6, 2023 11:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : सांप के काटने से मौत होती है या नही ये सवाल सबके मन मे बना रहता है मगर क्या आप जानते है एक शोध से पता चलता है कि हर साल दुनिया भर में लगभग 50 लाख लोगों को सांप काट लेता है.जिसमे लगभग 81,000 से 138,000 लोग मौत को प्यारे हो जाते हैं और 400,000 लोग स्थायी विकलांगता या अपाहिजता के शिकार हो जाते हैं.

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार 

डेकन हेराल्ड में छपी शोध रिपोर्ट के हिसाब से भारत में 2019 में सांप के जहर 54,600 की मौत हो गई थी.भारत की बात करें तो सर्वाधिक मौतों का रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ इसमें शामिल है. हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि सांप के हर प्रकार के जहर को काटा जा सकता है, मगर वक्त पे ईलाज ना मिलने की वजह सें लोगों की मौत हो जाती है या तो उनका कुछ हिस्सा अंग-भंग का शिकार हो जाता है.

ऐसे करें ईलाज

घायल को लम्बी सांस लेने को कहे घबराएं नहीं ना उन्हें परेशान करे. ऐसा भी हो सकता है कि सांप जहरीला न हो! लेकिन लापरवाही नहीं कर सकते. जब तक डॉक्टर की मदद न मिल पाए. जब तक नीचे दिए गए उपायों को अपनाएं .

  • सबसे पहले तो उस स्थान से दूर चले जाएं जहां सांप ने काटा है. अगर सांप अब भी शरीर के उसी हिस्से से चिपका हुआ है तो उसे छुड़ाने के लिए किसी छड़ी नुमा चीज का उपयोग करें.
  •  जिस जगह पर सांप नें काटा है, उस जगह से सभी चीजे हटा दें. यानी कपड़ा या फिर कोई गहना है ऐसा न करने पर और ज्यादा दिक्कत हो सकती है.
  •  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार सांप चाहें कितना जहरीला क्यो ना हो सांपों के काटने के बाद भी मौत का खतरा तत्काल नहीं होता. घयाल शख्स को किसी स्थान पर ले जाने के लिए अस्थायी स्ट्रेचर का उपयोग करें.
  • जब तक डॉक्टर के पास ना पहुंचे और दर्द ज्यादा होने लगें तो पैरासिटामोल दी जा सकती है.
  •  उल्टियां भी हो सकती हैं, इसलिए व्यक्ति को बाईं ओर रिकवरी पोजीशन में रखें.
  •  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल सुप्रिटेंडेंटहेल्थ डॉ. राजेश प्रजापति के मुताबिक, फौरन सांप के जहर को शरीर के बाकी अंगों में फैलने से रोकने की कोशिश करनी चाहिए. इसके लिए उस जगह को कसकर बांध देना चाहिए ताकि खून का सर्कुलेशन बंद हो जाए और जहर बाकी हिस्सो में ना फैल पाए।

ALSO READ

मोटर साइकिल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

 

Advertisement