Inkhabar logo
Google News
Death Anniversary Today: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज, कई नेताओं ने किया बापू को याद

Death Anniversary Today: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज, कई नेताओं ने किया बापू को याद

रांची: महात्मा गांधी की शहादत दिवस को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया. कांग्रेस नेताओं ने मोरहाबादी मैदान के बापू वाटिका में महात्मा गांधी के विचारों पर संगोष्ठी का आयोजन किया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि महात्मा गांधी की काया भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके विचार आज भी हमारे बीच हैं।

इस मौके पर डॉ. वीपी शरण, मंत्री बन्ना गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, बादल पत्रलेख, केशव महतो कमलेश, संजय लाल पासवान, शमशेर आलम, राजेश गुप्ता, राजीव रंजन प्रसाद, जोनल को-आर्डिनेटर रमा खलखो, प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे आदि मौजूद थे।

अब बापू की कहीं ज्यादा जरूरत

वहीं झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आजादी की लड़ाई में जितनी जरूरत महात्मा गांधी की थी, उनके विचारों-आदर्शों की अधिक जरूरत आज महसूस होती है. सर्वधर्म सम्भाव हमें बचपन से ही सीखाया गया है और इसी रास्ते से आगे हम बढ़ेंगे।

टिमटिमा रहे बापू के हत्यारों के विचार

वहीं झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि इस महान विभूति को हम शत-शत नमन करते है जिनके आदर्शों पर चलकर यहां तक पहुंचे हैं. गांधीजी को याद करते हुए हम कहना चाहते हैं कि बापू हम शर्मिंदा हैं आपके कातिल के विचार कभी-कभी टिमटिमाते रहते है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Bapu Death AnniversaryJharkhand CongressJharkhand Congress Leaders Remember Mahatma GandhiJharkhand newsJharkhand Politicsmahatma gandhi death anniversaryNational Newsnewsranchi newsranchi-politicsstateबापू की पुण्‍यतिथिमहात्मा गांधीरांची समाचारराष्ट्रपिता महात्मा गांधी
विज्ञापन