लखनऊ। Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में बड़ा दावा किया है। खबरों के मुताबिक राजा भैया सपा को समर्थन देंगे। ऐसा दावा किया जा रहा है कि राजा भैया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा यूपी […]
लखनऊ। Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में बड़ा दावा किया है। खबरों के मुताबिक राजा भैया सपा को समर्थन देंगे। ऐसा दावा किया जा रहा है कि राजा भैया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रैली में भी शामिल हो सकते हैं। बता दें कि गुरुवार को अखिलेश यादव की प्रतापगढ़ में रैली है। हालांकि राजा भैया ने किसी रैली में शामिल होने की बात से इनकार किया है।
ये दावा ऐसे वक्त में किया जा रहा है जब केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के बयान के बाद राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष संजू मिश्रा सपा कार्यालय पहुंचे।
बता दें कि कुंडा में अनुप्रिया पटेल के खिलाफ प्रचार करने को लेकर बैठक हुई थी। बैठक के बाद मिर्जापुर के जिलाध्यक्ष संजू मिश्रा सपा दफ्तर पहुंचे थे। संजू मिश्रा ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी को समर्थन पत्र भी सौंपा।
अब सवाल ये उठता है कि आखिर उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख पार्टियां समाजवादी पार्टी और बीजेपी, हमेशा राजा भैया को साथ लेने के लिए क्यों तैयार रहते हैं, बता दें कि बीजेपी और सपा दोनों जानते हैं कि अगर राजा भैया उनके साथ में रहेंगे तो पूर्वांचल की सीटों पर उनके प्रभाव का लाभ उनको मिलेगा।
इसके अलावा क्षत्रिय वोटर आसानी से उनके साथ आ सकते हैं। चुनाव विधानसभा का हो या फिर लोकसभा, हर चुनाव में राजा भैया का पूर्वांचल की कई सीटों पर प्रभाव माना जाता है। इसमें कौशांबी और प्रतापगढ़ मुख्य रूप से शामिल है।
मेट्रो में केजरीवाल पर धमकी भरे मैसेज लिखने पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, एक युवक गिरफ्तार
BJP और सपा को क्यों है राजा भैया की जरूरत? क्या कहते हैं राजनीतिक समीकरण