Inkhabar logo
Google News
जानलेवा मोमोज! हैदराबाद में खाते ही महिला की मौत, 20 को फूड पॉइजनिंग

जानलेवा मोमोज! हैदराबाद में खाते ही महिला की मौत, 20 को फूड पॉइजनिंग

हैदराबाद: आजकल मोमोज लोगों की खास पसंद हैं. दिल्ली-यूपी समेत बड़े शहरों में मोमोज का चलन बढ़ गया है. मोमोज का स्वाद ऐसा चढ़ गया है कि शायद ही कोई ऐसा स्टॉल हो जहां लोगों की भीड़ न दिखे. हैदराबाद से एक मामला सामने आया है जहां मोमोज खाने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 20 लोगों को फूड पॉइजनिंग हुई है. बताया जा रहा है कि यह घटना बंजारा हिल्स इलाके में हुई है.

मोमोज खाने से महिला की मौत

पुलिस के मुताबिक बंजारा हिल्स इलाके में एक स्ट्रीट वेंडर के मोमोज खाने से 33 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. मृतक महिला का नाम रेशमा बेगम है जो 12 और 14 साल की बेटियों के साथ शुक्रवार को खैरताबाद में एक रेहड़ी वाले से मोमोज खरीदने गए थे. मोमोज खाने के बाद अचानक पेट में दर्द और उल्टी शुरू हो गईं.

रेशमा की बेटियां भी बीमार

इसके बाद इलाज के दौरान रविवार सुबह रेशमा बेगम की मौत हो गई, जबकि उनकी दोनों बेटियों का उपचार चल रहा है. वहीं बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर राम बाबू ने मीडिया को बताया कि हमें कल एक शिकायत मिली थी कि मोमोज खाने से रेशमा बेगम की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

पंच से लेकर राष्ट्रपति तक, सबसे भिड़ चुका है ये चुनावी राजा, 245 वीं बार प्रियंका गांधी के खिलाफ मैदान में उतरा

Tags

Deadly MomosHyderabadHyderabad momo tragedyhyderabad NewsWoman Dies After Eating Momo
विज्ञापन