Delhi Heatwave: दिल्ली में जानलेवा गर्मी! आरएमएल अस्पताल के डॉक्टर ने कहा- '5 लोगों की मौत'

नई दिल्ली: दिल्ली में भीषण गर्मी अब जानलेवा हो गई है. यहां मंगलवार रात को भी तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. उधर, डॉक्टर ने लू लगने से मौत की पुष्टि की है.

राजधानी दिल्ली में गर्मी का कहर लगातार बढ़ती जा रही है. इस सीजन में अब तक लू से सात लोगों की मौत हो चुकी है. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. अजय शुक्ला ने कहा कि पिछले दो दिनों में लू से पांच लोगों की मौत हो गई है.

डॉक्टर ने कहा इतने मरीजों को भर्ती कराया गया

डॉक्टर ने बताया कि, “टोटल 22 मरीजों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है और 5 लोगों की हीट स्ट्रोक के वजह से मौत हो गई है। अभी 12 पेशेंट वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत गंभीर है। ज्यादातर मरीज मजदूर हैं जो कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं.”

#WATCH | Delhi: MS, RML Hospital, Dr Ajay Shukla says “A total of 22 patients have been admitted to the hospital and 5 have lost their lives due to suspected heatstroke. 12 patients are on ventilators and in critical situation. The majority of patients are labourers who work in… pic.twitter.com/jKt5zVyukw

— ANI (@ANI) June 19, 2024

उन्होंने कहा, ”मरीजों की मौत का मुख्य कारण अस्पताल पहुंचने में देरी है. अब तक कुल 45-50 मरीज हमारे पास आ चुके हैं और लू की स्थिति शुरू होने के बाद से करीब 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

Also read…

Indian Team Playing 11: क्या सुपर-8 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव? जानिए किसका कटेगा पत्ता?

Tags

Delhi heat strokeDelhi heat stroke deathDelhi Newsheat stroke death in DelhiHeatwaveinkhabarnewstoday inkhabar news
विज्ञापन