भोपाल: हर मां-बाप बड़े अरमान से अपने बच्चे को पालते हैं. वहीं कुछ बच्चे अच्छे निकलते है, तो वहीं कुछ खराब भी. जी हां… मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, जो मामला सामने आया है, बेहद दर्दनाक है. तो चलिए शुरुआत करते है, आखिर क्या है मामला… दरअसल, मध्यप्रदेश के श्योपुर में रहने वाले मां-बाप का बेटा का है. जहां उन्होंने सोशल मीडिया पर एक सड़क हादसे की खबर पढ़ी.
राजस्थान से सवाई माधोपुर में हादसा हुआ है, जहां एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं जब परिवार ने युवक को देखा, तो उसकी पहचान जो हुई, वो बेहद चौका देनी वाली है. दरअसल, उसकी पहचान उसके बेटे के रूप में हुई है.
वहीं जयपुर में उसका इलाज चल रहा था. इस दौरान उसकी मौत हो जाती है. फिर परिवार वालें उसकी लाश को लेकर घर आते है और अंतिम संस्कार करते है. लेकिन तेरहवीं के दिन अचानक से उसका बेटा सामने आ जाता है. 29 मई को श्योपुर के लहचौड़ा के रहने वाले दीनदयाल शर्मा अपने मृतक को घर ले जाते है.
हालांकि पूरी रीति-रिवाज से अपने बेटा का अंतिम संस्कार करते है. फिर परिवार वाले आगे तेरहवीं की तैयारी करता है. अचानक से मृतक के बड़े भाई सुरेंद्र का वीडियो कॉल आता है. जब उसने कॉल रिसीव किया, तो पता चला की उसका भाई जिंदा है.
इस मामले के बारे में सुरेंद्र के चाचा ने बताया कि उनके परिवार वालों को कन्फ्यूजन हो गई थी. दरअसल, सुरेंद्र जो है, वो जयपुर में काम करता था. कई दिनों से उसका कॉल लगाया जा रहा था, तो उसका फोन बंद आ रहा था.
इधर जब दुर्घटना के बारे में मालूम हुआ तो उनके मन में शक हुई. मृतक का जो चेहरा था, वो सुरेंद्र से मिल रहा था. इतनी ही नहीं घरवालों ने ब्राह्मण भोज भी करवा दिया था. वहीं तेरहवीं की तैयारी में उसका बेटा जिंदा हो जाता है.
ये भी पढ़ें: पड़ोसन को शापिंग के लिए बुलाया, फिर किया दुष्कर्म, जाने यहां पूरा मामला….
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…