Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 18 महीने तक फ्रिज में बंद करके रखा पिता का शव, खुली पोल

18 महीने तक फ्रिज में बंद करके रखा पिता का शव, खुली पोल

नई दिल्ली: मौत के बाद किसी की शव को अधिक समय तक नहीं रखा जाता है. इसका कारण यह है कि शव को ज्यादा दिन तक रखने पर उससे बदबू आने लगती है. लेकिन कई बार किन्हीं कारणों की वजह से काफी समय तक शवों को रख दिया जाता है। इसी बीच एक ऐसा मामला […]

Advertisement
18 महीने तक फ्रिज में बंद करके रखा पिता का शव, खुली पोल
  • May 13, 2023 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: मौत के बाद किसी की शव को अधिक समय तक नहीं रखा जाता है. इसका कारण यह है कि शव को ज्यादा दिन तक रखने पर उससे बदबू आने लगती है. लेकिन कई बार किन्हीं कारणों की वजह से काफी समय तक शवों को रख दिया जाता है। इसी बीच एक ऐसा मामला देखने को मिला है, जहां अपने ही पिता के शव को एक बेटे ने फ्रीजर में बंदकर 18 महीने तक रखा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीदरलैंड के रहने वाले 101 वर्षीय वृद्ध आदमी की मौत हो गई. इसके बाद उसके 82 वर्षीय बेटे ने किसी को नहीं बताया. उसने अपने 101 वर्षीय पिता के शव को फ्रिज में चुपचाप बंद करके रख दिया. इसके बाद एक दिन उसके घर डॉक्टर पहुंचे और मामले का पोल खुला।

क्या है पूरा मामला?

यह राज तब सामने आया जब डॉक्टर ने उनके 101 वर्षीय पिता की तबीयत के बारे में पूछा और इस दौरान 82 वर्षीय बुजुर्ग बेटे ने टालमटोल की. जिसके बाद डॉक्टर को उसने सही जानकारी नहीं दी तो डॉक्टर ने स्थानीय अधिकारियों को सूचना दी. 82 वर्षीय बुजुर्ग बेटे के घर जब स्थानीय अधिकारी पहुंचे, तब जाकर 82 वर्षीय बेटे ने पूरी बात बताई. 82 वर्षीय बेटे ने कहा कि उसके पिता की मौत 18 महीने पहले हो चुकी है, लेकिन 82 वर्षीय बेटे ने अपने पिता से इतना प्यार करता था कि उनके शव को दफनाने की वजह फ्रिज में बंद करके रख दिया।

इतना ही नहीं 82 वर्षीय बेटे ने कहा कि वह अपने पिता से रोजाना बात करता है और वह 18 महीने से ऐसा करता आ रहा है. उन्होंने कहा कि जब बात करने की इच्छा होती है तब फ्रीजर खोलकर पिता से बात करता है. यह सुनकर अधिकारियों और डॉक्टर हैरान हो गए. इसके बाद अधिकारियों ने फ्रीजर खोलकर उसके पिता के शव को देखा और बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है ताकि पता चल सके कि कोई ओर वजह तो नहीं है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement