हरियाणा: मौत या फिर सुसाइड इस गुत्थी के बीच उलझा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मां और उसके बेटे का शव रहस्यमयी हालात में मिला जिसके बाद आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस इस मामले के पड़ताल में जुट गई है। पुलिस इस मामले को लेकर एक गुत्थी में उलझ गई है कि दोनों मां और बेटे ने आत्महत्या कि है या फिर उनका मर्डर हुआ है।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि एक 45 साल की महिला जिसकी पहचान मीना के रूप में हुई है उसकी लाश बिस्तर पर पड़ी मिली थी। इतना ही नहीं महिला के बेटा जिसकी पहचान राहुल के रूप में हुई है उसका शव जमीन पर पड़ा मिला था। फिलहाल पुलिस ने दोनों मां-बेटे के शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों से पुलिस जानकारी और मामले से जुड़ा कुछ सुराग खोज रही है। पुलिस इस मामले की उलझी गुत्थी को सुलझाने में लगी है कि मां-बेटे की मौत मर्डर है या सुसाइड।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक यह मामला हरियाणा के यमुनानगर जिले का है। इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटना के समय घर में पीड़ितों के अलावा कोई नहीं था। इस हादसे की सूचना पुलिस को पड़ोसियों ने दी है। मामले की खबर मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक (डीसीपी) अभिलक्ष जोशी, यमुनानगर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र फोरेंसिक टीमों और पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, और जांच में जुट गए। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है।
Also Read…
Viral Video: तिहाड़ जेल से 5 साल बाद लौटा पोता, देखते ही झूम उठीं दादी
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा कार्यक्रम अब सामने आ चुका है। भारत…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग को इतने महत्वपूर्ण कानून (चुनाव आचार…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…
दिग्विजय सिंह का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा…