Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुर्दे निकले कब्र से बाहर , लोग लगे चीखने-चिल्लाने, जानें पूरा मामला

मुर्दे निकले कब्र से बाहर , लोग लगे चीखने-चिल्लाने, जानें पूरा मामला

जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह खो-नागोरियां में नूर बांध टूट गया। कब्रिस्तान में पानी घुस गया। इससे कब्रों से 5 शव बाहर निकल आए और पानी के साथ बहने लगे। सूचना मिलने पर खो-नागोरियां पुलिस मौके पर पहुंची। बांध के पास पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने […]

Advertisement
मुर्दे निकले कब्र से बाहर , लोग लगे चीखने-चिल्लाने, जानें पूरा मामला
  • September 2, 2024 7:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह खो-नागोरियां में नूर बांध टूट गया। कब्रिस्तान में पानी घुस गया। इससे कब्रों से 5 शव बाहर निकल आए और पानी के साथ बहने लगे। सूचना मिलने पर खो-नागोरियां पुलिस मौके पर पहुंची। बांध के पास पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने सभी शवों को पानी से बाहर निकाल लिया है।

Jaipur Heavy Rain: कब्र से निकले शव लाशें और पानी में बहे

सोमवार सुबह नागोरियां में नूर डैम का एक हिस्सा अचानक टूट गया। पानी ने पास के कब्रिस्तान को अपनी चपेट में ले लिया। डैम टूटने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टीम तैनात की। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से पानी में बहे सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है।

कब्रिस्तान में भरा पानी

वहीं, बांध के पास स्थित कब्रिस्तान में भी बांध का पानी भर गया। पानी का बहाव तेज होने के कारण संभलने का समय ही नहीं मिला। कब्रिस्तान की कब्रों में पानी भर गया, जिससे कब्रों को काफी नुकसान पहुंचा। इस दौरान कब्रों से निकलकर लाशें पानी में तैरने लगीं। शवों को पानी में तैरता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पांच शवों को बाहर निकाला। साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखवाया। वहीं, खोनागोरिया थाना पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई।

 

यह भी पढ़ें:-

Video: खूंखार जीव पर दादी ने लुटाया प्यार: देख लोग बोले-कौन कहता है जीव…

Advertisement