DDA Demolition : महरौली अतिक्रमण को लेकर बवाल, महिलाओं ने पुलिस पर फेंका मिर्ची पाउडर

नई दिल्ली: दिल्ली के महरौली इलाके में डीडीए दिल्ली विकास प्राधिकरण की डिमोलिशन ड्राइव चल रही है. शुक्रवार को शुरू हुए इस अतिक्रमण पर कई स्थानीय लोग नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं. नाराज़गी ही नहीं स्थानीय लोगों और दिल्ली पुलिस के बीच कई बार झड़प भी हो चुकी है. इसी कड़ी में रविवार को जारी अतिक्रमण के बीच महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

लाठीचार्ज का आरोप

दरअसल इस दौरान महिलाओं ने आरोप लगाया कि मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन पर लाठीचार्ज किया. दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि लाठीचार्ज जैसी कोई कार्रवाई नहीं हुई. महिलाएं डीडीए कर्मियों और पुलिस को रोक रही इसी बीच महिलाओं ने उनपर लाल मिर्च पाउडर फेंका. कुछ महिलाओं को इसलिए हिरासत में लिया गया है. इन सभी महिलाओं पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

डिमोलिशन ड्राइव पर सियासत तेज

बता दें, शुक्रवार से डीडीए, पुलिस सुरक्षा के बीच डिमोलिशन ड्राइव चला रहा है. स्थानीय लोग इस बात का जमकर विरोध कर रहे हैं. इस बेच आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच भी आरोप प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है. महरौली में चल रहे ध्वस्तीकरण एक्शन में दिल्ली सरकार ने हस्तक्षेप किया है. सरकार ने डीडीए को ध्वस्तीकरण रोकने का आदेश दिया है. दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने भी नए सिरे से सीमांकन करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि निवासियों को नए सिरे से सीमांकन किए जाने तक विस्थापित नहीं किया जा सकता है.

बीजेपी को सिर्फ तोड़ना आता है

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने डीडीए के इस एक्शन को लेकर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार को कुछ करना नहीं आता है, सिर्फ तोड़ना आता है. वह कभी संविधान तोड़ती है, कभी सुप्रीम कोर्ट का आदेश तोड़ती है. और अब उसने लोगों के बनाए घरों को तोड़ना शुरू कर दिया है.

 

बुलडोजर से तोड़ दिए गए थे 50 फ्लैट

दिल्ली के महरौली में डीडीए ने कड़ी सुरक्षा के बीच अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान अभियान के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया, लेकिन मौके पर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे। हाईकोर्ट के आदेश के तहत डीडीए ने शुक्रवार को महरौली स्थित घुसिया कॉलोनी में चार इमारतों में बने करीब 50 फ्लैट को बुलडोजर से तोड़ दिए थे। इससे गुस्साए कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।

राखी सावंत के पति आदिल के खिलाफ रेप का मामला हुआ दर्ज, कहा- ऐसे संबंध कई लड़कियों…

Tags

"DDA demolition driveAam Aadmi PartyArvind KejriwalddaDelhi Policedemolition drivemanish sisodiaअरविंद केजरीवालआम आदमी पार्टीडीडीए
विज्ञापन