Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर में तोड़फोड़, बोलीं- डरूंगी नहीं चाहें…

DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर में तोड़फोड़, बोलीं- डरूंगी नहीं चाहें…

नई दिल्ली : दिल्ला महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर में हमला किया गया है. उनका आरोप है कि कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उनकी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया. मालीवाल ने इस घटना की जानकारी ट्वीट कर दी है. स्वाति मालीवाल का कहना है कि जिस […]

Advertisement
  • October 17, 2022 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ला महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर में हमला किया गया है. उनका आरोप है कि कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उनकी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया. मालीवाल ने इस घटना की जानकारी ट्वीट कर दी है. स्वाति मालीवाल का कहना है कि जिस समय ये घटना हुई उस समय वह घर से बाहर थीं. उन्होंने अपने इस ट्वीट में बताया है कि वह इस मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस में करेंगी.

घर में घुंसने की कोशिश

सोमवार को DCW अध्यक्ष ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “कुछ देर पहले मेरे घर पर कई हमलावर घुस आए. उन्होंने मेरे घर पर हमला किया. मेरी और मेरी माँ की गाड़ी को बुरी तरह से तोड़ दिया और घर में भी घुसने की कोशिश की. शुक्र है उस समय मैं और मेरी माँ दोनो घर पे नहीं थे, वरना न जानें क्या होता!” अपने इस ट्वीट में स्वाति आगे लिखती हैं, “कुछ भी करलो, मैं डरूँगी नहीं।.. @DelhiPolice को कम्प्लेन कर रही हूँ.”

मिली थी रेप की धमकी

बता दें, हाल ही में स्वाति मालीवाल ने बिग बॉस 16 में दिखाई दिए मीटू मूवमेंट के आरोपी और मशहूर निर्देशक साजिद खान की एंट्री को लेकर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री को चिट्ठी लिखी थी. इसके बाद उनका एक ट्वीट सामने आया था. इस ट्वीट में उन्होंने बताया था कि उनकी चिट्ठी के बाद उन्हें रेप करने तक की धमकियां दी जा रही हैं. मालूम हो इस चिट्ठी में स्वाति ने साजिद खान को शो से बाहर निकालने की बात कही थी.

क्या है साजिद खान का विवाद ?

साजिद खान की बात करें तो वह बिग बॉस सीजन 16 के सबसे विवादित कंटेस्टेंट हैं. साल 2018 में मीटू मूवमेंट के तहत उनपर एक नहीं दो नहीं बल्कि कई अभिनेत्रियों ने शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद उन्हें बैन कर दिया गया था. करीब 4 साल बाद वह किसी रियलिटी शो में दिखाई दिए हैं. जिससे एक बार फिर ये मुद्दा गर्मा गया है. कई अभिनेत्रियों ने बिग बॉस के मेकर्स और होस्ट सलमान खान को लेकर नाराज़गी भी जताई है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement