चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक संगठन वारिस पंजाब दे का प्रमुख और भगौड़ा अमृतपाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. वह लगातार सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर भागने में कामयाब हो जा रहा है. इसी बीच अमृतपाल के दो वीडियो भी सामने आए जिनमें वह भड़काऊ बयान देता भी नज़र आया. अब अमृतसर के DCP […]
चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक संगठन वारिस पंजाब दे का प्रमुख और भगौड़ा अमृतपाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. वह लगातार सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर भागने में कामयाब हो जा रहा है. इसी बीच अमृतपाल के दो वीडियो भी सामने आए जिनमें वह भड़काऊ बयान देता भी नज़र आया. अब अमृतसर के DCP (लॉ एंड ऑर्डर) ने अमृतपाल को नसीहत दी है.
दरअसल DCP ने अमृतपाल को कहा है कि वीडियो जारी करने के बजाय वह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दे. शहर की संवेदनशीलता को देखते सुरक्षा और सतर्कता के कड़े इंतज़ाम कर दिए हैं और सब कुछ नियंत्रण में हैं. अधिकारी ने आगे कहा कि ‘अमृतपाल ने वीडियो जारी कर सरबत खालसा का आह्वान किया है. SGPC इस बात पर निर्णय लेगी, लेकिन यदि कोई सभा होती है तो हम अमृतसर के लोगों, पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को पूरी सुरक्षा मिले इस बात को सुनिश्चित करेंगे ताकि कोई भी असामाजिक तत्व शहर की शांति भंग न करे.’
उन्होंने आगे कहा कि यहां अमृतपाल आत्मसमर्पण करने आए, तो हम उसके लिए भी तैयार हैं. गौरतलब है कि 18 मार्च से ही अमृतपाल फरार है जहां पंजाब पुलिस कई राज्यों और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर उसकी तलाश कर रही है. इस बीच वह कई बार अपना हुलिया और लोकेशन भी बदल चुका है.
एक स्थानीय चैनल से बातचीत के दौरान शिरोमणि अकाली दल राज्य अमृतसर के अध्यक्ष सिमरनजीत मान ने अमृतपाल के समर्थन पर खुलकर बात की है। रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि अमृतपाल को सरेंडर कर देना चाहिए। इस पर सिमरनजीत ने कहा, “नहीं, उसे सरेंडर तोनहीं करना चाहिए। अमृतपाल को रावी नदी पार करनी चाहिए।” अमृतपाल को नेपाल जाने की जरूरत क्यों है? उसे पड़ोसी देश पाकिस्तान जाना चाहिए।”
जब रिपोर्टर ने सिमरनजीत मान से पूछा कि क्या यह जायज है। इस पर उन्होंने कहा कि बेशक जब उनकी जान को खतरा हो और सरकार हम पर अत्याचार कर रही हो तो सिख इतिहास के हिसाब से यह सब जायज है। मान कहते हैं कि सरेंडर करना सिखों का अपमान है। सिख हार नहीं मानते। हिजरत (देश की कुर्बानी) करनी पड़ती है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “