फतेहपुर के नौरेयाखेड़ा में शुक्रवार रात एक विवाहिता ने अपने कमरे में टीनशेड के एंगल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। असोथर गांव के निवासी राजेश कुमार की 25 वर्षीय बेटी अंजली उर्फ गुड़िया की शादी 22 जून 2021 को विकास वाल्मीकि से हुई थी।
लखनऊ: फतेहपुर के नौरेयाखेड़ा में शुक्रवार रात एक विवाहिता ने अपने कमरे में टीनशेड के एंगल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसका पति और बच्चा भी कमरे में मौजूद थे। वहीं बच्चे के रोने की आवाज पर पति की नींद खुली तो उसने पत्नी को फंदे से लटका पाया।
असोथर गांव के निवासी राजेश कुमार की 25 वर्षीय बेटी अंजली उर्फ गुड़िया की शादी 22 जून 2021 को विकास वाल्मीकि से हुई थी। दोनों का एक दो साल का बेटा विराट भी है। विकास एक ऑनलाइन कंपनी में काम करता है। वहीं शनिवार सुबह मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर दहेज में बाइक और पैसे की मांग को लेकर अंजली को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पिता राजेश ने कहा कि उनकी बेटी को शादी के बाद से ही दामाद और उसके परिवार द्वारा परेशान किया जा रहा था।
राजेश ने बताया कि शुक्रवार शाम सात बजे बेटी का फोन आया था। वह परेशान लग रही थी, लेकिन कुछ नहीं कहा। रात करीब चार बजे सूचना मिली कि अंजली ने आत्महत्या कर ली। हालांकि पति विकास ने बताया कि रात में परिवार ने साथ में खाना खाया और कोई झगड़ा नहीं हुआ। अंजली बेटे को सुला रही थी और वह सो गया। देर रात बच्चे के रोने की आवाज पर वह जागा तो उसने अंजली को फंदे से लटका देखा।
गोविंद नगर थाना प्रभारी अंकुर मलिक ने बताया कि मायकेवालों की शिकायत पर पति और ससुर को हिरासत में लिया गया है। अंजली के पिता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष बाइक और पैसे की मांग पूरी न होने पर अंजली को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, अंजली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: कैसा रहेगा आज आपके शहर का हाल, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी