मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों को लेकर इंडिया गठबंधन या एमवीए की सीट शेयरिंग का एलान 21 मार्च को मुंबई में होगा. इस बात की जानकारी कांग्रेस के उच्च सूत्रों ने दी है. वहीं वंचित बहुजन आघाड़ी जो लगातार आधा दर्जन से अधिक सीटों के लिए दबाव बना रही थी उसके दबाव में एमवीए की […]
मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों को लेकर इंडिया गठबंधन या एमवीए की सीट शेयरिंग का एलान 21 मार्च को मुंबई में होगा. इस बात की जानकारी कांग्रेस के उच्च सूत्रों ने दी है. वहीं वंचित बहुजन आघाड़ी जो लगातार आधा दर्जन से अधिक सीटों के लिए दबाव बना रही थी उसके दबाव में एमवीए की पार्टियां नहीं आएंगी. वंचित बहुजन आघाड़ी को 4 सीटों का ऑफर दिया गया है, अगर वो उसे मानते हैं तो वो एमवीए में रहेंगे वरना वंचित बहुजन आघाड़ी के बिना ही सीटों का बंटवारा होगा।
सूत्रों के मुताबिक 3 से 4 सीटें अभी भी ऐसी हैं जिनपर अभी अंतिम मुहर नहीं लगी है. कांग्रेस को 18, शिवसेना को 20 और एनसीपी शरदचंद्र पवार के खाते में करीब 10 सीटें जा सकती हैं. वहीं कांग्रेस अपने खाते में से एक या दो सीट राजू शेट्टी की पार्टी के लिए छोड़ सकती है. कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो प्रकाश आंबेडकर गठबंधन में शामिल होने के मूड में नहीं हैं।
महाराष्ट्र में पांच चरणों में मतदान होगा. वहीं 19 अप्रैल को पहले चरण, 26 अप्रैल को दूसरे चरण, 7 मई को तीसरे चरण, 13 मई को चौथे चरण और पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होगी. बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे अधिक 23 सीटों पर चुनाव जीती थी. वहीं अविभाजित शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी।
यह भी पढें-
Pashupati Paras Resigns: पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, नाइंसाफी का लगाया आरोप