अयोध्या/लखनऊ: 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होनी. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वहीं सीएम योगी खुद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. सीएम योगी एक बार फिर राम मंदिर समारोह की तैयारियों की समीक्षा करने आज अयोध्या दौरे पर […]
अयोध्या/लखनऊ: 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होनी. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वहीं सीएम योगी खुद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. सीएम योगी एक बार फिर राम मंदिर समारोह की तैयारियों की समीक्षा करने आज अयोध्या दौरे पर जा रहे हैं. अयोध्या दौरे में सीएम योगी के कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे में रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी राम मंदिर निर्माण का जायजा लेंगे. साथ ही वे 30 दिसंबर को पीएम मोदी के अयोध्या आगमन कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान सीएम योगी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सीएम योगी आज सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर अयोध्या पहुंचेंगे और 11 बजकर 50 मिनट पर श्री हनुमानगढ़ी दर्शन पूजन करेंगे. इसके अलावा 12 बजे सीएम योगी श्रीराम जन्मभूमि का दर्शन पूजन करेंगे और स्थलीय निरीक्षण अयोध्या परियोजना स्थल की समीक्षा करेंगे. सीएम योगी दोपहर 1:30 बजे से 3:00 बजे तक सर्किट हाऊस तक पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद 3 बजकर 5 मिनट पर मंडलायुक्त कार्यालय में सीएम योगी का आगमन होगा. जिसके बाद सीएम योगी पुलिस लाइन हेलीपैड से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन