रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना कर्नाटक दौरा रद्द कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम भूपेश बघेल शाम साढ़े छह बजे कर्नाटक जाने वाले थे लेकिन दंतेवाड़ा में जवानों को शहादत के चलते उन्होंने कर्नाटक का दौरा रद्द कर दिया है। कर्नाटक का दौरा रद्द करके सीएम अब दंतेवाड़ा जाएंगे और वहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यहां तक की सीएम दंतेवाड़ा जाकर नक्सली अटैक के बारे में भी समीक्षा करेंगे।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सलियों के हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. शहीद होने वाले सभी जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) यूनिट के थे. इन सभी जवानों के अलावा इस नक्सली हमले में गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत होने की खबर है.
जानकारी के अनुसार ये टीम बारिश में फंसे हुए सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने के लिए जा रही थी जिस दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में पुलिसकर्मियों के वाहन को उड़ा दिया. ये नक्सली हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में हुआ था. जहां हमले की लोकेशन अरनपुर-समेली के बीच बताई जा रही है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें नक्सलियों के वाहन पर बम से हमला कर दिया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले पर ट्वीट कर लिखा, दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
इस हमले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- ‘दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।’
बस्तर के आईजी सुंदरराज ने जानकारी दी है कि नक्सलियों ने अरनपुर के पालनार क्षेत्र में जवानों को अपना निशाना बनाया. फिलहाल नक्सलियों को लेकर तलाश अभियान जारी है. ख़बरों की मानें तो DRG के जवान कल ऑपरेशन पर गए थे जिससे लौटते समय यह नक्सली हमला कर दिया गया.
बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी पर लगा चोरी का आरोप! कहा- अच्छा बनने का ढोंग करती हैं
Dream Girl 2 : फिर से बदली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की रिलीज़ डेट, विक्की कौशल से आयुष्मान लेंगे टक्कर
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…