नई दिल्ली: शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, जिसके सामने इंसान तो क्या सभी जानवर भी डरते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक विशाल बाघ और शेर के बीच फाइट दिखाई गई है, जिसे देखकर हर कोई डर जाएगा. इस वायरल वीडियो में बाघ और शेर एक दूसरे से दूरी बनाए हुए आमने-सामने होते हैं. शेर कुछ देर के लिए दूर चला जाता है, जबकि बाघ उसकी हर हरकत पर नजर रखता है।
इस वीडियो में शेर अचानक बाघ की तरफ बढ़ता है और कुछ ही समय में दोनों के बीच भयंकर झड़प शुरू हो जाती है. इस दौरान बाघ अपनी रक्षा के लिए पलटवार करता है. बाघ के प्रयास के बावजूद शेर लड़ाई पर नियंत्रण स्थापित करने में सफल होता है. इस वीडियो को देखकर लोग इसी सोच में पड़े हैं कि आखरी में जीत किसकी होगी।
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि बाघ, शेर से ज्यादा शक्तिशाली है. बाघ प्रतिशोधी होते हैं और शेर सिर्फ भूखा होने पर ही हमला करता है, जिससे शेर अपने रवैये की वजह से जंगल का राजा बन जाता है. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि शेर का साहस उसे अलग करता है. यही वजह है कि वह राजा है. तीसरा यूजर कहता है कि बाघ अधिक मजबूत हो सकता है और शेर ज्यादा सख्त होता है।
यह भी पढ़े-
IPL में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे युजवेंद्र चहल, कर सकते हैं अपने नाम यह रिकॅार्ड
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…