Advertisement

कर्ज में डूबे शख्स की खतरनाक साजिश, गर्लफ्रेंड की मदद से अपने ही मामा से 10 लाख रुपये लूटकर भागा

मुंबई: आज के समय में लोग कब क्या कर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है, ऐसा हम आपको इसलिए बता रहे है क्योंकि महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाल मामला सामने आया है.

Advertisement
कर्ज में डूबे शख्स की खतरनाक साजिश, गर्लफ्रेंड की मदद से अपने ही मामा से 10 लाख रुपये लूटकर भागा
  • October 4, 2024 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई: आज के समय में लोग कब क्या कर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाल मामला सामने आया है, यहां एक भांजे ने अपने ही मामा को चकमा देकर 10 लाख रूयपे लेकर भाग गया. इस मामले में चुवक के चाचा और उसकी गर्लफ्रेंड ने भी साथ दिया है. इस मामले में अब पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

बंदूक दिखाकर लूटे 10 लाख

दरअसल महाराष्ट्र के ठाणे जिले के जनता नगर में 21 वर्षीय आदिल अहमद अपनी पत्नी और दो भाइयों के साथ रहते हैं, जहां उनकी अमूल दूध की एजेंसी है, कंपनी से दूध खरीदकर वो शहर में बेचते हैं, आदिल विकलांग होने की वजह से दूध बेचने के लिए नहीं जाते, सोमवार सुबह 4 बजे आदिल के दोनों भाई दूध बेचने के लिए गए थे, उस वक्त आदिल अपनी पत्नी के साथ घर में थे. इसी दौरान अचानक घर का दरवाजा खुला और घर में तीन अनजान लोग घुस गए, जिसका चेहरा ढका हुआ था, इनमें एक महिला भी थी जो आदिल और उनकी पत्नी को बंदूक दिखाकर बांध दिया और घर में रखे 10 लाख रुपये लेकर भाग गए.

ऐसे हुआ खुलासा

इसके बाद आदिल ने इस बात की सूचना काशीगांव पुलिस को दी, जिसके बाद काशीगांव पुलिस ने एक टीम बनकार आरोपियों का पीछा किया. वहीं आरोपी पुलिस को धोखा देने के लिए घर से बाहर निकल कर एक रिक्शा में बैठे और कुछ देर बाद वो एक गाड़ी में बैठकर फरार हो गए, पुलिस ने CCTV की सहायता से उस गाड़ी का नंबर पता किया और वो कार बदलापुर के एक व्यक्ति की थी, जिसने वो कार नया नगर के रहने वाले एक व्यक्ति को बेची थी, इसके बाद नया नगर के उस व्यक्ति ने वो कार नालासोपारा के रहने वाले 23 वर्षीय जुबेर को बेची थी. जब काशीगांव पुलिस उस के पास पहुंची तो हैरान हो गई, क्योंकि वो व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि शिकायतकर्ता का भांजा निकला. उसने चाचा और अपनी प्रेमिका की मदद से इस लूट की योजना बनाई थी. इस बात की जानकारी काशीगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल पाटिल ने दी है.

कर्ज की वजह से बनाई लूट की योजना

रिपोर्ट के मुताबिक शिकायतकर्ता का भांजा जुबेर ने एक लोन ऐप से कर्ज लिया था, जिसकी रकम बढ़कर 8 लाख तक पहुंच गई थी. कर्ज न चुका पाने की वजह से लगातार उसे धमकियां मिल रही थीं. इस कर्ज को चुकाने के लिए उसने अपने मामा को ही चूना लगा दिया, उसने खिलौने की बंदूक ली और चाचा कामरान (30) और अपनी प्रेमिका इकरार (21) को इस योजना में शामिल किया. उसे पता था कि सुबह के समय में मामा के घर में नकदी जमा होती है, उनकी योजना सफल तो रही, लेकिन काशीगांव पुलिस ने 36 घंटे से पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

 

Advertisement