नई दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कई राजनीतिक हत्याओं को अंजाम दिया है. हाल ही में हुए बाबा सिद्दीकी की हत्या ने पूरे देश सनसनी फैला दी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक दर्जन से अधिक गुर्गों को गिरफ्तार किया है, जबकि बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले आरोपी शिवकुमार अभी भी फरार है. इसी बीच दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस गैंग के 7 शूटरों को गिरफ्तार है. ये सभी राजस्थान में एक पूर्व विधायक के भांजे की हत्या करने के फिराक में थे, लेकिन इन शूटरों ने जो खुलासा किया है, वो ये है कि यूपी का एक विधायक लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर है.
रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के अयोध्या विधायक की हत्या करने की फिराक में लॉरेंस बिश्नोई का गैंग है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग इसके पहले भी कई राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोगों को निशाना बना चुका है. दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटरों को पकड़ा है, जो राजस्थान और हरियाणा में एक मर्डर करने वाले थे. ये सभी पहले भी शातिर तरीके से कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
इसमें 23 अक्टूबर को पहली गिरफ्तारी हुई, जिसमें कामल नगर से सुखराम नाम का शख्स पकड़ा गया, इसके बाद अमोल और साहिल को गिरफ्तार किया गया, वहीं रितेश सबसे पहले गिरफ्तार हुए, बाद में संदीप, बदल और प्रमोद की गिरफ्तारी हुई. इनके पास से 24 जिंदा कारतूस और 6 पिस्टल बरामद हुए. साथ ही इनके पास से चोरी की ट्रैकर, जीपीएस, कार, मोटरसाइकिल और डिवाइस बरामद हुआ है. इस डिवाइस का इस्तेमाल पीछा करने के लिए करते थे और सुनसान इलाके में वारदात को अंजाम देते थे.
स्त्री 2 के मेकर्स की नई फ्रेंचाइजी, हॉरर-कॉमेडी में नजर आएंगी कियारा आडवाणी
अपनी दिव्य शक्तियों के लिए मशहूर बाबा वेंगा ने एक बार फिर अपनी भविष्यवाणियों से…
चीन के हुनान प्रांत में पिंगजियांग काउंटी के वांगू क्षेत्र में भूविज्ञानियों ने सोने के…
एक दबंग ने दो किशोरियों को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उन्होंने उससे अपने कुत्ते…
उन्होंने 78 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्का लगाया. केएल राहुल…
तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी वोडाफोन आइडिया ग्राहक कम होने के मामले में दूसरे स्थान…
छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में…