ग्वालियर: शादी में गोविंदा के गाने पर डांस की क्लिप वायरल होने के बाद मशहूर हुए डांसिंग स्टार डब्बू अंकल के साले को एक नकाबपोश ने गोली मार दी. संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू अंकल के साले कुशाग्र श्रीवास्तव को जनकगंज इलाके में गोली मारी गई है. पैर में गोली लगने से घायल कुशाग्र को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुशाग्र को गोली मारने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसमें नकाबपोश गोली चलाता नजर आया. घटना के बाद पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को दबोच लिया है.
कुशाग्र डांसिंग स्टार डब्बू अंकल का साला है. कुशाग्र को सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक नकाबपोश युवक ने गोली मारी है. परिजनों का कहना है कि बीते दो-तीन दिनों से इलाके में एक युवक और युवती किराए का मकान तलाशने आ रहे थे, इनकी गतिविधियां संदिग्ध थीं. आज भी इनमें से एक युवक इलाके में आया था, जब उससे कुशाग्र ने पूछताछ की तो युवक भागने लगा. कुशाग्र ने पीछा किया तो नकाबपोश युवक ने उसपर गोली चला दी. गोली सीधे टखने में लगी जिसके चलते कुशाग्र गिर पड़ा, मौके पर मौजूद लोगों ने पीछा किया तो हमलावर भाग निकला.
जनकगंज थाना प्रभारी अजय चानना ने बताया कि घटना के बाद शोर-शराबा होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायल कुशाग्र को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका ऑपरेशन किया गया. पुलिस ने नाकेबंदी कर लोगों की मदद से दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. वहीं जनकगंज थाना प्रभारी ने जयारोग्य अस्पताल पहुंचकर घायल कुशाग्र और उसके परिवार वालों से बयान लिए हैं. पुलिस ने इस मामले से जुड़े नकाबपोश के सीसीटीवी फुटेज बरामद किए हैं.
कुशाग्र की शादी में डांस के बाद फेमस हुए थे डब्बू अंकल: कुशाग्र श्रीवास्तव की शादी की क्लिप से ही डब्बू अंकल रातोंरात स्टार बन गए थे. उन्होंने कुशाग्र की शादी में अपनी पत्नी के साथ गोविंदा के डांस स्टेप किए थे जिसकी बॉलीवुड सेलेब्स ने भी तारीफ की थी.
गोविंदा के बाद अब ऋतिक रोशन के गाने पर डांसिंग अंकल संजीव श्रीवास्तव ने किया लाजवाब डांस
डांसिंग अंकल संजीव श्रीवास्तव की खुली किस्मत, सलमान खान के शो दस का दम में डांस करने का मिला चांस
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…