Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बारात में Nude होकर किया डांस, शर्म की हदें पार, हरकत को देखते ही महिला की झुकीं नजरें

बारात में Nude होकर किया डांस, शर्म की हदें पार, हरकत को देखते ही महिला की झुकीं नजरें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बारात में डांस करते-करते कई युवक इतने नशे में हो गए कि उन्होंने अपने कपड़े ही उतार दिए. वो सड़क पर नंगा होकर नाचने लगे. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर बारातियों को खदेड़ा. वहीं डांस कर रहे चार युवकों […]

Advertisement
Danced naked in the wedding procession, crossed the limits of shame, the woman's eyes looked down as soon as she saw the act.
  • November 14, 2024 8:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बारात में डांस करते-करते कई युवक इतने नशे में हो गए कि उन्होंने अपने कपड़े ही उतार दिए. वो सड़क पर नंगा होकर नाचने लगे. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर बारातियों को खदेड़ा. वहीं डांस कर रहे चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

फलक पैलेस में आई थी बारात

फफूंडा से एक बारात लिसाड़ी गेट चौराहा स्थित फलक पैलेस में आई। बुधवार की देर रात निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सब चल रहा था। इस दौरान युवक डीजे पर डांस करने लगे। एक-एक कर युवकों ने अपने कपड़े उतार दिए और नग्न होकर सड़क पर नाचने लगे। जब कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो दूल्हे और युवक में मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने कई युवकों को कड़ी सजा दी। चारों युवकों को छुड़ाने के लिए देर रात तक बड़ी संख्या में लोग थाने पर जुटे रहे.

 

 

ये भी पढ़ें: महिला कर रही थी ऑटो में सफर, पिता ने छुआ बेटी का पीठ, बाप के रिश्ते को किया तार-तार

Advertisement