Dalits Claims on Lucknow Hanuman Temple: लखनऊ के हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर दलितों ने कब्जा कर लिया. उन्होंने वहां नारे लगाए और विरोध-प्रदर्शन किया. तख्ती लेकर पहुंचे लोगों ने कहा कि दलितों के देवता बजरंग बली का मंदिर हमारा है. राजस्थान की एक रैली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजरंग बली को ''दलित'' बताया था, जिसके बाद दलितों ने यह कदम उठाया.
लखनऊ. राजस्थान में एक रैली के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हनुमान को ”दलित” कहने पर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. शुक्रवार को दलितों ने आगरा के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पर कब्जा कर लिया था. समुदाय ने मंदिर पर दावा भी ठोका था. इस घटना का असर अन्य जगहों पर भी देखने को मिल रहा है. शनिवार को लखनऊ को हजरतगंज स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर दलितों ने कब्जा कर लिया. दलित उत्थान सेवा समिति के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में दलित तख्ती लेकर पहुंचे, जिस पर लिखा था, दलितों के देवता बजरंग बली का मंदिर हमारा है. इन लोगों ने वहां जमकर नारे लगाए और विरोध-प्रदर्शन किया.
इससे पहले आगरा में दलित समुदाय के लोगों ने जनेऊ धारण कर मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़ी. इन लोगों ने दलित को मंदिर का पुजारी बनाने की मांग की. मंदिर के मु्ख्य पुजारी का कहना है कि मंदिर में किसी भी जाति-समुदाय का शख्स पूजा कर सकता है. आगरा के प्रदर्शनकारी दलितों ने कहा था कि सीएम योगी ने उनकी आंखें खोल दी और हनुमान जी हमारी जाति के हैं. इन लोगों ने पूरे भारत के हनुमान मंदिर पर दावा ठोकने की बात कही.
क्या था मामला: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले अलवर में प्रचार करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने हनुमान को दलित बता दिया, जिसके बाद लोग भड़क गए. कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से सीएम के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई. चुनाव आयोग को दी गई शिकायत में कांग्रेस ने योगी पर सांप्रदायिक सद्भावना को हानि पहुंचाने का आरोप लगाया. योगी के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री सत्यपाल चौधरी ने हनुमान को आर्य बताया था. इस मामले पर सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने कहा कि जाति के आधार पर हनुमान का वर्गीकरण निंदनीय है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
आगरा के बाद अब लखनऊ हनुमान मंदिर पर हुआ कब्जा
दलित समाज के लोगो ने हनुमान मंदिर पर किया कब्जा
हजरतगंज के हनुमान मंदिर पर दलित समाज के लोगों ने किया कब्जा
— India News UP/UK (@IndiaNewsUP_UK) December 1, 2018