एक बार फिर जालौर जैसी घटना, बाड़मेर में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र पहुंचा अस्पताल

जयपुर, राजस्थान के जालोर जिले में दलित छात्र की स्कूल में मौत का मामला अभी शांत हुआ भी नहीं था कि इसी बीच सीमावर्ती बाड़मेर जिले में भी एक शिक्षक द्वारा दलित छात्र को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. जालौर की तरह ही बाड़मेर में भी इस मामले ने तूल पकड़ लिया है, […]

Advertisement
एक बार फिर जालौर जैसी घटना, बाड़मेर में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र पहुंचा अस्पताल

Aanchal Pandey

  • August 24, 2022 6:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर, राजस्थान के जालोर जिले में दलित छात्र की स्कूल में मौत का मामला अभी शांत हुआ भी नहीं था कि इसी बीच सीमावर्ती बाड़मेर जिले में भी एक शिक्षक द्वारा दलित छात्र को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. जालौर की तरह ही बाड़मेर में भी इस मामले ने तूल पकड़ लिया है, अब विभिन्न दलित संगठन इस मामले में विरोध जता रहे हैं और इस घटना की निंदा कर रहे हैं.

मामला बाड़मेर शहर के सरकारी स्कूल का है, पीड़ित बच्चा सांतवीं कक्षा का छात्र है. बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद बच्चा स्कूल में ही बेहोश हो गया, जिसे इलाज के लिए बाद में अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

इसलिए की थी पिटाई

बच्चे के परिजनों का आरोप है कि क्लास टेस्ट के दौरान बच्चे ने शिक्षक द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब नहीं दिए थे जिसके बाद गुस्से से तमतमाए शिक्षक ने बच्चे की पिटाई करनी शुरू कर दी. इस बीच जब बच्चे ने मारपीट का कारण पूछा तो शिक्षक ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया, जिससे उसके सिर पर चोट आ गई, बच्चे को इतनी चोट लगी थी कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.

सर और पेट में आई चोट

बताया गया कि अध्यापक द्वारा मारपीट करने के चलते बच्चे के सिर और पेट मे चोट आई है. बच्चे के भाई (जो उसी स्कूल में पढ़ता है) ने स्कूल के दूसरे अध्यापकों को शिक्षक द्वारा की गई इस मारपीट की जानकारी दी, जिसके बाद एक महिला अध्यापिका बच्चें को अस्पताल ले गई. अस्पताल में भर्ती बच्चे का इलाज कर रहे डॉक्टर दिलीप चौधरी ने बताया कि बच्चा पेट और सिर में दर्द की शिकायत कर रहा है, लेकिन कोई गंभीर चोट नही है, बच्चे की हालत ठीक है, लेकिन एहतियात के तौर पर सिटी स्कैन और सोनोग्राफी कार्रवाई जा रही है.

बताया जा रहा है कि घटना के बाद मारपीट करने वाला अध्यापक अशोक माली कहीं जाकर छुप गया, लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को ढूंढ निकाला, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.

 

Virat vs Babar: विराट कोहली बनाम बाबर आजम, कौन है सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

Advertisement