हैदराबाद. हैदराबाद विश्वविधालय के एक दलित प्रोफसर ने आरोप लगाया है कि प्रशासन उनकी उस शिकायत को नजरअंदाज कर रहा है जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े एक छात्र ने फेसबुक पर उनके खिलाफ भद्दा कमेंट किया था. स्कूल ऑफ एकॉनामिक्स के शिक्षक के. लक्ष्मीनारायण ने बीते 30 नवंबर को कुलपति (VC) पी. अप्पा राव को लिखे शिकायती पत्र में कहा था कि सोशल मीडिया पर उनके द्वारा शिक्षा के भगवाकरण पर सवाल उठाये जाने के जवाब में रिसर्च स्कॉलर करण परसानिया ने उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. लक्ष्मीनारायण ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि 30 दिसंबर तक वाइस चांस्लर की ओर से इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. मैंने उन्हें याद भी दिलाया जिसके बाद मुझे एक मेल भी किया गया जिसमें कहा गया कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड इसपर एक्शन लेगा. दो दिन पहले मैंने बोर्ड और VC को अपने इस शिकायत के बारे में दोबारा मेल किया. लेकिन अब तक मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या हो रहा है. इससे साफ है कि दलित शिक्षक और छात्र यहां भेदभाव का शिकार हो रहे हैं.
लक्ष्मीनारायण द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद से इतिहास के छात्र करण परसानिया ने अपना कमेंट डिलीट कर दिया है. बीते 26 नवंबर को परसानिया ने फेसबुक पर लक्ष्मीनारायण के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लिखा था कि ‘वे आज सिखा रहे हैं कि भगवकरण क्या होता है जबकि उन्हें एकॉनामिक्स में कुछ भी नहीं आता. वे ब्लैकमेल करके प्रोफेसर बने हैं. उनके छात्र उन्हें लक्ष्मीनारायण (सिक) बुलाते हैं.’ वहीं दूसरी ओर दलित छात्रों ने मंगलवार शाम को अम्बेडकर स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले लक्ष्मीनारायण को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करने का फैसला लिया है.
भीमा कोरेगांव हिंसा: महाराष्ट्र के मंत्री दिलीप कांबले ने बाहरी लोगों को ठहराया हिंसा का जिम्मेदार
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…
पाकिस्तान के उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकी में आतंकियों ने…
रिटायर कृषि वैज्ञानिक ने शादी का इको फ्रेंडली कार्ड बनवाया है. कार्ड कुछ इस तरह…
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…