नई दिल्लीः अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में यूपी की योगी सरकार के लिए चुनौतियां और कड़ी होती दिखाई दे रही हैं. अपनी ही पार्टी की सांसदों की बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अब तक कुछ सांसद पार्टी के प्रति अपना विरोध जता चुके हैं जिसमें अब यूपी के नगीना से सांसद यशवंत सिंह का भी नाम जुड़ गया है. बता दें कि इससे पहले उदित राज, सावित्री फुले, छोटे लाल, अशोक कुमार दोहरे नाराजगी जता चुके हैं.
यशवंत सिंह ने केंद्र सरकार पर दलितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि पिछले चार साल में केंद्र सरकार ने दलितों के लिए कुछ भी नहीं किया है. उन्होंने लिखा कि अपना समाज रोज-रोज प्रताड़ना का शिकार हैं और जवाब देना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने मांग की कि सरकार विशेष भर्ती अभियान के जरिए बैकलॉग पूरा कराए, प्रमोशन में आरक्षण दिलाए और निजी क्षेत्र में आरक्षण हो. साथ ही सांसद द्वारा लिखे पत्र में एससी एसटी एक्ट पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को पैरवी पर पलवाने की अपील भी की गई है.
बता दें कि इससे पहले इटावा से दलित सांसद दोहरे ने पीएम मोदी को पत्र में लिखा था कि भारत बंद के दौरान प्रदेश भर में एससी/एसटी वर्ग के लोग झूठे मुकदमें में फंसाए जा रहे हैं. साथ पुलिस निर्दोष लोगों को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए घरों से निकाल कर मारपीट कर रही है. वहीं इससे पहले 5 अप्रैल को यूपी के रॉबर्ट्सगंज से बीजेपी के दलित सांसद छोटेलाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि जिले के अधिकारी उनका उत्पीड़न कर रहे हैं. सांसद छोटेलाल ने भी चिट्ठी में कहा कि वो शिकायत को लेकर दो बार सीएम योगी से मिले लेकिन योगी ने उन्होंने डांटकर भगा दिया. वहीं बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने भी सरकार से नाराजगी जताई थी और उससे पहले सहयोगी ओम प्रकाश राजभर के सीएम योगी से खफा होने की खबरें आई थीं.
यह भी पढ़ें- विपक्ष पर बरसे नरेंद्र मोदी, बोले- कांग्रेस का एजेंडा है कि किसी भी प्रकार से मोदी को हटाओ
कर्नाटकः सुरक्षा में सेंध, राहुल गांधी के गले में गिरी भीड़ से फेंकी गई फूलमाला, वीडियो वायरल
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…