Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपीः एक और दलित सांसद ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी, कहा- सरकार ने चार साल में दलितों के लिए कुछ नहीं किया

यूपीः एक और दलित सांसद ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी, कहा- सरकार ने चार साल में दलितों के लिए कुछ नहीं किया

अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है एक तरफ बीजेपी दोबारा सत्ता में आने के लिए पूरी कोशिश कर रही है तो इसी बीच यूपी सरकार के मंत्रियों की सीएम योगी आदित्यनाथ से नाराजगी प्रदेश सरकार से लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं. उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद यशवंत सिंह ने पीएम मोदी दो दलितों की अनदेखी को लेकर पत्र लिखा है. इससे पहले भी कई सांसद प्रधानमंत्री को खत लिख चुके हैं.

Advertisement
Yashwant Singh
  • April 7, 2018 11:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में यूपी की योगी सरकार के लिए चुनौतियां और कड़ी होती दिखाई दे रही हैं. अपनी ही पार्टी की सांसदों की बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अब तक कुछ सांसद पार्टी के प्रति अपना विरोध जता चुके हैं जिसमें अब यूपी के नगीना से सांसद यशवंत सिंह का भी नाम जुड़ गया है. बता दें कि इससे पहले उदित राज, सावित्री फुले, छोटे लाल, अशोक कुमार दोहरे नाराजगी जता चुके हैं.

यशवंत सिंह ने केंद्र सरकार पर दलितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि पिछले चार साल में केंद्र सरकार ने दलितों के लिए कुछ भी नहीं किया है. उन्होंने लिखा कि अपना समाज रोज-रोज प्रताड़ना का शिकार हैं और जवाब देना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने मांग की कि सरकार विशेष भर्ती अभियान के जरिए बैकलॉग पूरा कराए, प्रमोशन में आरक्षण दिलाए और निजी क्षेत्र में आरक्षण हो. साथ ही सांसद द्वारा लिखे पत्र में एससी एसटी एक्ट पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को पैरवी पर पलवाने की अपील भी की गई है.

बता दें कि इससे पहले इटावा से दलित सांसद दोहरे ने पीएम मोदी को पत्र में लिखा था कि भारत बंद के दौरान प्रदेश भर में एससी/एसटी वर्ग के लोग झूठे मुकदमें में फंसाए जा रहे हैं. साथ पुलिस निर्दोष लोगों को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए घरों से निकाल कर मारपीट कर रही है. वहीं इससे पहले 5 अप्रैल को यूपी के रॉबर्ट्सगंज से बीजेपी के दलित सांसद छोटेलाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि जिले के अधिकारी उनका उत्पीड़न कर रहे हैं. सांसद छोटेलाल ने भी चिट्ठी में कहा कि वो शिकायत को लेकर दो बार सीएम योगी से मिले लेकिन योगी ने उन्होंने डांटकर भगा दिया. वहीं बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने भी सरकार से नाराजगी जताई थी और उससे पहले सहयोगी ओम प्रकाश राजभर के सीएम योगी से खफा होने की खबरें आई थीं.

यह भी पढ़ें- विपक्ष पर बरसे नरेंद्र मोदी, बोले- कांग्रेस का एजेंडा है कि किसी भी प्रकार से मोदी को हटाओ

कर्नाटकः सुरक्षा में सेंध, राहुल गांधी के गले में गिरी भीड़ से फेंकी गई फूलमाला, वीडियो वायरल

 

Tags

Advertisement