Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जंगल की अवैध कटाई की शिकायत करने वाले दलित युवक को वनकर्मियों ने जबरन पिलाई पेशाब

जंगल की अवैध कटाई की शिकायत करने वाले दलित युवक को वनकर्मियों ने जबरन पिलाई पेशाब

दलित युवक गुरु प्रसाद का आरोप है कि वह कई बार मुख्य वन संरक्षक देवी पाटन मंडल कुरविला थॉमस से सोहेलवा जंगल में हो रही अवैध कटाई की शिकायत कर चुके हैं. ऐसे में वनकर्मियों ने उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की और जबरन पेशाब पिलाई.

Advertisement
  • April 15, 2018 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. यूपी के सोहेलवा जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई की शिकायत करने पर एक दलित युवक को लेने के देने पड़ गए. खबर है कि अवैध कटाई को लेकर उप वन संरक्षक (डीएफओ) के पास पहुंचे दलित युवक को वनकर्मियों ने बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई की और उसे पेशाब तक पिलाई गई. बरगदवा सैफ के निवासी पीड़ित युवक गुरु प्रसाद का कहना है कि वे पहले भी कई बार मुख्य वन संरक्षक देवी पाटन मंडल कुरविला थॉमस से सोहेलवा जंगल में लगातार हो रही अवैध कटाई की शिकायत कर चुके हैं. गुरु प्रसाद ने बताया कि मुख्य वन संरक्षक उसके साथ जाकर सोहेलवा जंगल में हो रही अवैध कटाई के अलावा जंगल के बीच संचालित अवैध ईंट भट्ठों का निरीक्षण भी किया था.

हाल ही में 8 अप्रैल को जब गुरु प्रसाद एक निजी काम से वीरपुर से चंदनपुर की तरफ जा रहे थे तो बीच रास्ते में फॉरेस्टर सूरज पाण्डेय और फॉरेस्ट गार्ड धर्मेंद्र यादव ने देखते ही गाली देना शुरु कर दिया जिसके बाद उसे दौड़कर पकड़ लिया. वहां से वे दोनों गुरु प्रसाद को पीटते हुए गेस्ट हाउस तक लेकर गए. गेस्ट हाउस में डीएफओ और भांभर रेंज के रेंजर भी मौजूद थे. वहां उनके सामने ही उसका मोबाइल छीनकर उसे बंधक बनाकर उसके साथ कई घंटों कर मारपीट की गई.

गुरु प्रसाद का आरोप  है कि उसे तंग करने के लिए उसे पेशाब तक पिलाई गई. वहीं इस मामले को लेकर घटना पर प्रभागीय वनाधिकारी रुस्तम परवेज ने कहा कि मौखिक शिकायत मिलने के बाद जांच के लिए पीड़ित को बुलाया गया, लेकिन वो नहीं आया.

अंबेडकर जयंती पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दलितों के साथ पांच सितारा होटल में किया डिनर

दलितों को हरिजन कहना मंत्री को पड़ा भारी, लोगों ने किया हंगामा तो बीच में खत्म करना पड़ा भाषण

 

Tags

Advertisement