गांधीनगरः दलित नेता और वडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें ‘गुड मॉर्निंग’ बोला. पीएम को गुड मॉर्निंग बोलते हुए मेवाणी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. जिग्नेश मेवाणी ने अपने ट्विटर अकाउंट से पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया, गुड मॉर्निंग नरेंद्र मोदी सर, ‘मैंने आपको गुड मॉर्निंग बोला तो अब कृपया कर अपने पसंदीदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रिपोर्ट कार्ड देखें.’ इसी ट्वीट में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए आगे लिखा, ‘यूपी में एक लड़की ने मनचलों से परेशान होकर खुद को आग लगा ली. क्या आपका एंटी रोमियो स्क्वॉड महिलाओं की सुरक्षा के लिए है? या मनचलों के लिए या ये एक और मुख्यमंत्री का जुमला है?’
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सांसदों से अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी. पीएम मोदी ने कहा था कि ज्यादातर बीजेपी सांसद उनके ‘गुड मॉर्निंग’ मैसेज का जवाब तक नहीं देते हैं. दरअसल, पीएम मोदी की शिकायत यह थी कि ज्यादातर बीजेपी सांसद ‘नरेंद्र मोदी एप’ नहीं देखते हैं और न ही उसका इस्तेमाल करते हैं. पीएम मोदी ने शिकायती लहजे में कहा, ‘कई बार सुबह में सांसदों को गुड मॉर्निंग मैसेज के साथ एक संदेश भेजता हूं, लेकिन ज्यादातर सांसद तो उसे देखते तक नहीं हैं.’
पीएम मोदी की इस शिकायत के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रॉल किया जाने लगा. लोगों ने अलग-अलग तरीके से पीएम को चुटीले अंदाज में गुड मॉर्निंग कहना शुरू कर दिया.
गुजरात कैबिनेट में दरार, सीएम विजय रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल में मंत्रालयों को लेकर मनमुटाव
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…