दलित नेता और वडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें 'गुड मॉर्निंग' बोला. मेवाणी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एंटी रोमियो स्क्वॉड के बहाने निशाना साधा. दरअसल मेवाणी का पीएम को यह 'गुड मॉर्निंग' मैसेज पीएम की उस शिकायत से जुड़ा हुआ है, जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि ज्यादातर बीजेपी सांसद उनके 'गुड मॉर्निंग' मैसेज का जवाब तक नहीं देते हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पीएम को ट्रॉल किया जाने लगा.
गांधीनगरः दलित नेता और वडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें ‘गुड मॉर्निंग’ बोला. पीएम को गुड मॉर्निंग बोलते हुए मेवाणी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. जिग्नेश मेवाणी ने अपने ट्विटर अकाउंट से पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया, गुड मॉर्निंग नरेंद्र मोदी सर, ‘मैंने आपको गुड मॉर्निंग बोला तो अब कृपया कर अपने पसंदीदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रिपोर्ट कार्ड देखें.’ इसी ट्वीट में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए आगे लिखा, ‘यूपी में एक लड़की ने मनचलों से परेशान होकर खुद को आग लगा ली. क्या आपका एंटी रोमियो स्क्वॉड महिलाओं की सुरक्षा के लिए है? या मनचलों के लिए या ये एक और मुख्यमंत्री का जुमला है?’
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सांसदों से अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी. पीएम मोदी ने कहा था कि ज्यादातर बीजेपी सांसद उनके ‘गुड मॉर्निंग’ मैसेज का जवाब तक नहीं देते हैं. दरअसल, पीएम मोदी की शिकायत यह थी कि ज्यादातर बीजेपी सांसद ‘नरेंद्र मोदी एप’ नहीं देखते हैं और न ही उसका इस्तेमाल करते हैं. पीएम मोदी ने शिकायती लहजे में कहा, ‘कई बार सुबह में सांसदों को गुड मॉर्निंग मैसेज के साथ एक संदेश भेजता हूं, लेकिन ज्यादातर सांसद तो उसे देखते तक नहीं हैं.’
Good morning Sir @narendramodi : I said GM so now pls check below report card of ur fav CM@myogiadityanath : young lady burnt up herself because of harassment of Romeos in UP,
Is ur Anti Romeo Squad 4
protection of women & girls or disturbing lovers or जुमला from another CM. https://t.co/Y8lRScIC1W— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) December 30, 2017
पीएम मोदी की इस शिकायत के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रॉल किया जाने लगा. लोगों ने अलग-अलग तरीके से पीएम को चुटीले अंदाज में गुड मॉर्निंग कहना शुरू कर दिया.
https://twitter.com/SushilVerma_/status/946959681909530624
https://twitter.com/RamanDSingh_/status/946948434975645696
https://twitter.com/Mak_Indian/status/946959375360344064
#GoodMorningModiJi
And Crying once again 🤦🤦 pic.twitter.com/7IOOdNHzYK— Bhaskar (@Externall_Force) December 30, 2017
Why is BJP not trending #GoodMorningModiji? BJP's MLA's shud wish good morning to modi ji via trend…🤐🤐🤐🤐
— Sajid 🇯🇴 (@lostboy_sk21) December 30, 2017
Just because the past is painful doesn't mean the future will be.#GoodMorningModiJi pic.twitter.com/Ntp7vo4pLW
— Shefalii Jai Hind ( हिन्दू ) (@imShefalii) December 30, 2017
Even Trump wishes modi ji #GoodMorningModiJi pic.twitter.com/hyTLO5j1uu
— KilaFateh (@KilaFateh) December 30, 2017
MPs dont respond to his Good Morning wish because PM only wishes when there is Camera Around.#GoodMorningSaheb #GoodMorningModiji
— Rahul Bhagat (@Rahul9B) December 30, 2017
This is the condition of India, govt living in fools Paradise and borrowing money for expenses
But #GoodMorningModiJi pic.twitter.com/mnlDLRoSGv— KilaFateh (@KilaFateh) December 30, 2017
https://twitter.com/Rijin2204/status/946982310141943809
गुजरात कैबिनेट में दरार, सीएम विजय रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल में मंत्रालयों को लेकर मनमुटाव