Dalit Brutally Thrashed: राजस्थान में दलित पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई, पेशाब पिलाया

Dalit Brutally Thrashed: दलितों पर अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजस्थान के बाड़मेर से दलितों के उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है। यहां के बीजराड़ में गोहड़ का तला गांव में दुकान से सामान ले रहे दलित पिता पुत्र पर 15 लोगों ने हमला कर दिया।

Advertisement
Dalit Brutally Thrashed: राजस्थान में दलित पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई, पेशाब पिलाया

Aanchal Pandey

  • July 25, 2021 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जयपुर. दलितों पर अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजस्थान के बाड़मेर से दलितों के उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है। यहां के बीजराड़ में गोहड़ का तला गांव में दुकान से सामान ले रहे दलित पिता पुत्र पर 15 लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ। आरोप है कि हमला करने वाले लोगों ने पिता-पुत्र को जबरन बोतल से पेशाब भी पिलाया।

शिकायत में रायचंद ने बताया कि पहले तो जबरदस्त तरीके से हमला किया गया और उसके बाद जातिसूचक शब्दों के साथ अपमानित किया गया। इतना ही नहीं पेशाब से भरी बोतल भी पिलाई गई। पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक, रायचंद और उसका बेटा रमेश किराने की दुकान पर सामान लेने गया था। इसी दौरान खेत सिंह समेत करीब 15 लोग वहां लाठी और कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गए और हमला कर दिया। इस दौरान रायचंद के सिर में चोट आ गई और दांत भी टूट गया। रमेश के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। रमेश के पैर में फ्रैक्चर हो गया।

PF Withdrawal Rule Change: पीएफ निकालने के नियम में बदलाव, निकाल सकते हैं 1 लाख रुपये का एडवांस, जानें नियम

8% Increment in monthly Pay: नौकरीपेशा वर्ग को अगले वित्तीय वर्ष से मिल सकता है 8 फीसदी इंक्रीमेंट, रिपोर्ट में खुलासा

Tags

Advertisement