राजस्थान में खूनी होलीः अलवर में होली खेल रहे दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या

राजस्थान के अलवर में खूनी होली खेली गई. एक दूसरे समुदाय के साथ होली खेल रहे 16 साल के नाबालिग दलित की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना से गुस्साए परिजनों ने रास्ते में शव रखकर राजमार्ज जाम कर दिया. मामले पर अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

Advertisement
राजस्थान में खूनी होलीः अलवर में होली खेल रहे दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या

Aanchal Pandey

  • March 3, 2018 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अलवरः राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी थाना क्षेत्र में होली खेलने गए एक नाबालिग दलित युवक की एक अन्य समुदाय ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. भिवाड़ी के अतिरिक्त पुलिसस अधीक्षक पुष्पेंद्र सोलंकी के मुताबिक नीरज जाटव (16) दूसरे समुदाय के लोगों के साथ होली खेल रहा था. उसी दौरान नीरज का कुछ युवकों के साथ झगड़ा हो गया. जिस पर युवकों ने नीरज को पीट-पीटकर घायल कर दिया. उसके बाद उसकी मौत हो गई.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में नीरज के शरीर पर किसी धारदार हथियार से चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. पुलिस के अनुसार घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने अस्पताल और पुलिस की गाड़ी पर जमकर पथराव किया साथ ही ग्रामीणों ने राजमार्ग जाम कर दिया. परिजनों ने तीन लोगों पर नीरज की हत्या का आरोप लगाया है.

मामले को लेकर अभी तक कोई एफआईआर नहीं दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. मृतक के परिजनों ने शव को रास्ते में रखकर राजमार्ग पर जाम लगा दिया.

यह भी पढ़ें- दलित दंपति ने किया था हाथ से मैला उठाने से इनकार, मद्रास हाई कोर्ट ने लगाया 25,000 का जुर्माना

गुजरात में शर्मशार हुई इंसानियत, बेरहमी से पिटाई के बाद मुड़वा दी दलित युवकी की रौबीली मूंछ

Tags

Advertisement