बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार आने के बाद बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. राज्य को नया मंत्रिमंडल भी लगभग मिल ही गया है. जहां मंत्रिमंडल के कई चेहरों पर आपत्ति भी जताई जा रही है. इसी कड़ी में एक दलित कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. कार्यकर्ता पर आरोप है कि उसने राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर की आलोचना करते हुए उन्हें नाकाबिल बताया था.
दरअसल ये कार्रवाई सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए उस पोस्ट के खिलाफ हुई है जिसमें दलित कार्यकर्ता ने राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर की आलोचना की थी. कार्यकर्ता की इस पोस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई गई थी जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है. जानकारी के अनुसार दलित कार्यकर्ता ने जी परमेश्वर को नाकाबिल बताते हुए कहा था कि उनके और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के गहरे संबंध हैं जो भाजपा का मूल संगठन है.
सोशल मीडिया पर कार्यकर्ता शिवराज मरलिगा ने बीते दिनों एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वह लिखते हैं कि जी परमेश्वर एक नाकाबिल व्यक्ति हैं जो अपने ही बेटे को नहीं बचा पाए. अंबेडकर के सिद्धांतों को वह कायम नहीं रख पाए और अब उनका RSS से भी नाता है. इस पोस्ट में आगे लिखा था कि क्या है इस रिश्ते के पीछे का राज? किसी में दम है तो इसका जवाब दीजिए. गौरतलब है कि शिवराज मरलिगा मांड्या के मदुरा तालुक का निवासी है जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता केएम डोडी ने कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराई थी. ये शिकायत धारा 153 (धर्म के आधार पर अलग-अलग समुदायों के बीच किसी भी तरह के संघर्ष या दुश्मनी को बढ़ावा देने की कोशिश) के तहत दर्ज़ कराई गई थी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें, पिछले महीने ही इसी तरह का एक और मामला सामने आया था जहां सरकारी स्कूल के टीचर को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की आलोचना करने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था.
राजस्थान: CM गहलोत का चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार
कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं
एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें एक पति रिपोर्टर से अपनी बेबसी के बारे में…
सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया, जो ड्रॉ रहा. इस मैच…
पेट से जुड़ी समस्याओं में गैस्ट्रिक, एसिडिटी और अपच की समस्याएं हो जाती हैं। पाचन…
गुरुवार का दिन हिंदू धर्म में भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना जाता…
कांग्रेस का कहना है कि बाबा साहब अंबेडकर के अपमान के खिलाफ संसद के मकर…
अंडर-19 महिला एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी…