कर्नाटक सरकार की पहल! विद्यार्थियों के लिए स्कूल में शुरू हुआ ज्ञान सत्र

बेंगलुरु. कर्नाटक के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री बी सी नागेश ने बृहस्पतिवार को एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने स्कूलों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए एक ध्यान सत्र शुरू करने का निर्देश दिया है, ऐसे में उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों को नोट भी भेजा है.

इस संबंध में बृहस्पतिवार को उन्होंने नोट ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘स्कूलों और महाविद्यालयों में रोज़ाना विद्यार्थियों के लिए 10 मिनट का ध्यान सत्र शुरू करने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए जाते हैं, इस ध्यान सत्र के पीछे का लक्ष्य उनकी (विद्यार्थियों की) एकाग्रता बढ़ाना, स्वास्थ्य सुधारना, उनमें सकारात्मक चिंतन लाना, उनका तनावमुक्त शिक्षण, व्यक्तित्व विकास और इस तरह उनमें अच्छे गुणों को विकसित करना है.’’ इस नोट के मुताबिक, यह कदम कर्नाटक स्टेट प्राइमरी स्कूल टीचर्स एसोसिएशन के अनुरोध पर लिया गया है, इसके साथ ही इस नोट में कहा गया है कि कुछ विद्यालयों में पहले से ही ध्यान सत्र शुरू हैं.

 

इस फार्मूले से गुजरात पर 27 साल से राज कर रही है बीजेपी, लगातार 6 चुनावों में मिली है बंपर जीत

Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, कुछ सेकेंड में डाउनलोड होगी घंटों की HD मूवी

Tags

chennai Headlineschennai Newschennai News in HindiLatest chennai Newsचेन्नै Samachar
विज्ञापन