दादरी के एक व्यक्ति को नोएडा पुलिस ने योग गुरू रामदेव का फर्जी फोटो शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 40 वर्षीय रहीसुद्दीन ने बाबा रामदेव के फोटो को फर्जी तरीके से अश्लील बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया था.
नोएडा. इंटरनेशनल योग दिवस पर एक युवक को व्हाट्एप ग्रुप में योग गुरू बाबा रामदेव का मॉर्फ्ड फोटो शेयर करना भारी पड़ गया. आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज करते हुए पुलिस ने दादरी के एक गांव निवासी 40 वर्षीय रहीशुद्दीन को गिरफ्तार किया है. रहीशुद्दीन ने योग दिवस पर बाबा रामदेव का छेड़छाड़ किया गया फोटो व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया था.
मॉर्फ्ड फोटो में बाबा रामदेव आदमियों से घिरे नजर आ रहे हैं. इस ग्रुप के बीच वे अपनी टांग उठाकर दिखाए गए थे. रहीसुद्दीन पर कार्रवाई करने के लिए पतंजलि के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने नोएडा पुलिस को बधाई दी है. आचार्य बालकृष्ण ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘पतंजलि व श्रद्धेय स्वामी जी को अपमानित करने वाले विकृत मानसिकता से ग्रसित असामाजिक षड्यंत्रकारी दुष्टों पर त्वरित कार्रवाई कर गिरफ़्तार करने के लिए नोएडा पुलिस टीम को बधाई.’
वहीं दूसरी तरफ रहीशुद्दीन की इस हरकत को शर्मनाक बताते हुए पतंजलि प्रोडक्ट्स के स्पोक्सपर्सन एसके तिजारवाला ने कहा कि इस तरह किसी को बदनाम करने का वल्गर प्रयास रेप के समान है. सोशल मीडिया पर फोटोशॉप्ड फोटो शेयर करने के लिए यह पहली कार्रवाई नहीं है. इससे पहले भी पुलिस कार्रवाई करती रही है.
इंटरनेशनल योगा डे पर कई लोगों के मजाक बनाते फोटो सोशल मीडिया पर नजर आए थे. लेकिन यह पूरी तरह से वल्गर फोटो था. जिसे शेयर करने के आरोप में नोएडा पुलिस ने रहीशुद्दीन पर कार्रवाई की है. इस मामले पर रहीशुद्दीन पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
पतंजलि व श्रद्धेय स्वामी जी को अपमानित करने वाले विकृत मानसिकता से ग्रसित असामाजिक षड्यंत्रकारी दुष्टों पर त्वरित कार्रवाई कर गिरफ़्तार करने के लिए नोएडा पुलिस टीम को बधाई । pic.twitter.com/MHgnyN5j4J
— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) June 23, 2018