Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Cyclone Phethai Destroys Farmer Crop: आंध्र प्रदेश में पेथाई तूफान का कहर, बर्बाद फसल देखकर खेत में ही मर गया किसान

Cyclone Phethai Destroys Farmer Crop: आंध्र प्रदेश में पेथाई तूफान का कहर, बर्बाद फसल देखकर खेत में ही मर गया किसान

Cyclone Phethai Destroys Farmer Crop: हाल ही में आंध्र प्रदेश में आये भयंकर चक्रवाती तूफान पेथाई ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया. जिसे देख कर एक किसान की खेत पर ही मौत हो गयी.

Advertisement
Cyclone Phethai Destroys Farmer Crop: Cyclone Phailai destroys crop in Andhra Pradesh, farmer died in his farm
  • December 19, 2018 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

 हैदराबाद. हाल ही में आंध्र प्रदेश में आये भयंकर चक्रवाती तूफान पेथाई ने वहां के किसानों का बुरा हाल कर दिया है. इस भयंकर चक्रवाती तूफान ने किसानों की फसल को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. ऐसे में आंध्र प्रदेश के मूंगफली की फसल के किसानों को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ा हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश से एक ऐसी खबर आ रही है जिसने सबको चौंका के रख दिया है. घटना मंगलवार की है जब 70 वर्षीय किसान गौतिपाल्ली चिन्नावडू इस भयंकर चक्रवाती तूफान पेथाई के बाद अपने खेतों को देखने गया था. जहां उसने देखा कि पेथाई तूफान के कारण खेतों में पानी भर गया है जिसकी वजह से उस किसान की सभी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है. इस भयंकर नजारे को किसान गौतिपाल्ली चिन्नावडू सहन न कर सका. जिससे उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

ऐसे में मेलियापुट्टी मंडल के कोसमाला गांव के लोगों ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से मृतक किसान के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की. जिसे राजस्व विभाग के अधिकारियों ने खारिज करते हुए कहा कि किसान की मौत प्राकृतिक रूप से हुई है और ऐसे में किसान के परिवार को कोई मुआवजे नहीं दिया सकता. सूत्रों के मुताबिक गांव के लोगों ने मुआवजे पर भुगतान को लेकर राजस्व अधिकारियों पर जोर डाला. उसके बाद अधिकारियों ने संयुक्त कलेक्टर के वी एन चक्रधर बाबू को एक नोटिस भेजा जिसमें इस मामले को शामिल किया गया. तो इसके दूसरी ओर संयुक्त कलेक्टर ने इस अनूठे मामले के सुझाव को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए पूरी रिपोर्ट तैयार की जो बुधवार को भेजी जायेगी.

Cyclone Phethai Highlights: आंध्र प्रदेश के तटों पर चक्रवाती तूफान पेथाई का कहर, भारी बारिश, 20 हजार लोग शिविर में पहुंचे

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू से 6 गुना ज्यादा अमीर है पोता देवांश, 18.71 करोड़ रूपए का है मालिक

Tags

Advertisement