Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Cyclone Update: चक्रवाती तूफान की आहट, इन राज्यों में हो सकती है भरी बारिश

Cyclone Update: चक्रवाती तूफान की आहट, इन राज्यों में हो सकती है भरी बारिश

नई दिल्ली : इस समय दक्षिण भारत में मौसम अपना कहर बरपा रहा है. 8 दिसंबर को बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी के चक्रवाती तूफान का खतरा बनता दिखाई दे रहा है. बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी में बन रहा ये दबाद चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ में बदल सकता है. तमिलनाडु तथा पुडुचेरी में इसका असर […]

Advertisement
  • December 8, 2022 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस समय दक्षिण भारत में मौसम अपना कहर बरपा रहा है. 8 दिसंबर को बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी के चक्रवाती तूफान का खतरा बनता दिखाई दे रहा है. बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी में बन रहा ये दबाद चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ में बदल सकता है. तमिलनाडु तथा पुडुचेरी में इसका असर देखने को मिल सकता है. जहां राज्य में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए आज यानी 8 दिसंबर में तिरुवरूर जिले के स्कूलों और तंजावुर जिले के स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है.

तूफ़ान में बदल सकता है दबाव

IMD की मानें तो बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र अब गहरे दबाव में परिवर्तित हो रहा है. बीते बुधवार को ये बादल चेन्नई से लगभग 770 किलोमीटर दूर स्थित था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गहरा दबाव चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और तमिलनाडु तथा पुडुचेरी में इसके असर से मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसका प्रभाव काइब 3 दिनों के लिए देखने को मिल सकता है.

मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान-निकोबार, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज से आने वाले कुछ दिनों में तेज़ बारिश होने वाली है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फ़बारी के चलते शीतलहर अभी से ही शुरू हो गई है. राजस्थान के भी कई इलाकों में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है और यहाँ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं बिहार और यूपी के कई इलाकों में पश्चिमी हवा बहने से ठिठुरन भी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में सुबह के वक्त कोहरा छाया रहेगा और हवा की गुणवत्ता पर भी इसका असर देखने को मिलेगा.

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस

जानिए बाबरी के अलावा दुनिया के 5 मस्जिदों के संदर्भ में, जो दूसरे धर्मों के ‘मंदिरों – पूजा स्थलों’ को ध्वस्त कर इबादतगाह के लिए खड़े किए गए

Advertisement