भुवनेश्वर. ओडिशा में चक्रवाती तूफान फानी को लेकर दहशत का माहौल है. इससे निबटने के लिए राज्य की नवीन पटनायक सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारी की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फानी तूफान करीब 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ओडिशा की ओर बढ़ रहा है और सुबह 9 से 10 बजे के बीच राज्य के देवस्थान पुरी के पास स्थित गोपालपुर तक पहुंच सकता है. अभी यह चक्रवात ओडिशा से 500 किमी दूर बताया जा रहा है. इससे पहले तूफान के ओडिशा के तटीय इलाके से तकराने का समय शाम 3 बजे तक बताया जा रहा था.
फानी की बढ़ती रफ्तार को मद्देनजर रखते हुए ओडिशा में गुरुवार शाम तक 15 जिलों के निचली इलाकों से करीब 11 लाख 50 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. चक्रवाती तूफान फानी की वजह से भारी बारिश और बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है जिस वजह से लोगों से अतिरिक्त सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है. ज्वाइंट टाईफून वॉर्निंग सेंटर (जेडब्ल्यूटीसी) के अनुसार, फानी तूफान पिछले 20 सालों में अभी तक का सबसे खतरनाक चक्रवात साबित हो सकता है. मौसम विभाग के सूत्रों की मानों तो करीब 43 सालों में ऐसा पहली बार है, जब भारत के आसपास मौजूद समुद्री इलाके में कोई इतना खतरनाक तूफान उठा है. ओडिशा में साल 1999 में सुपर साइक्लोन तूफान आया था जिसमें करीब 10 हजार लोगों की जान गई थी.
शुक्रवार सुबह तक ओडिशा के पुरी पहुंच सकता है फानी तूफान
दरअसल पहले बताया जा रहा था कि खतरनाक फानी तूफान शुक्रवार शाम 3 बजे तक ओडिशा के पुरी और उसके आस-पास इलाके में टकराएगा. लेकिन सूत्रों का कहना है कि फानी तूफान शुक्रवार शाम तक नहीं बल्कि सुबह 8 से लेकर 10 बजे के बीच पुरी पहुंच सकता है. ऐसे में मौसम विभाग की चेतावनी है कि फानी की फर्स्ट आर्म तटों से टकराने के बाद का समय अधिक ध्यान देने वाला होगा. दरअसल साइक्लोन वॉर्निंग डिवीजन चीफ मृत्युंजय मोहपात्रा के अनुसार, चक्रवाती तूफान का एरिया करीब 30-40 किलोमीटर के दायरे में होता है. इसके चारों ओर के एरिया आर्म कहलाते हैं.
ओडिशा के 14 जिलों पर पड़ेगा फानी तूफान का असर
फानी तूफान शुक्रवार सुबह पुरी से होता हुआ पश्चिम बंगाल की ओर अपना रुख करेगा, जिसका असर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के उत्तर पूर्व इलाके में देखने को मिल सकता है. वहीं इस चक्रवात से ओडिशा के 14 जिले प्रभावित हो सकते हैं जिनमें खुर्दा, जाजपुर, नयागढ़, कटक, गाजापटी, मयूरभंज, ढेंकानाल, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपारा, बालासोर, कियोंझार, भदरक और गंजम शामिल है. बताया जा रहा है कि इन जिलों के करीब 10 हजार गांव तूफान से प्रभावित होंगे. वहीं तूफान की वजह से उड़ाने और ट्रेनें कैंसिल की गई हैं.
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…