Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Cyclone Daye in Odisha LIVE Updates: ओडिशा समेत डेई तूफान की चपेट में आधा देश, झारखंड, मध्य प्रदेश समेत 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Cyclone Daye in Odisha LIVE Updates: ओडिशा समेत डेई तूफान की चपेट में आधा देश, झारखंड, मध्य प्रदेश समेत 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

ओडिशा में चक्रवाती तूफान Daye कहर बरपा रहा है. इस तूफान के चलते राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. मछुआरों को निर्देश दिया गया है कि वे समुद्र तट के आसपास ना जाएं.इसके चलते अब देश के आठ राज्यों में भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Advertisement
Cyclone Daye in Odisha
  • September 21, 2018 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भुवनेश्वर: ओडिशा के तटों पर चक्रवाती तूफान ‘डेई’ (DAYE) कहर बरपा रहा है. लगभग आधा हिंदुस्तान इसकी चपेट में आ गया है. वहीं झारखंड, मध्य प्रदेश, तेलंगाना सहित आठ राज्यों ंमें भारी बारिश का हाई अलर्ट है. DAYE के चलते शुक्रवार सुबह से गोपालपुर के निकट ओडिशा के तटों पर जबरदस्त बारिश हो रही है. DAYE से मलकानगिरी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. मनकानगिरी का संपर्क राज्य के अन्य हिस्सों से कट गया है. दोपहर 12 बजे तक इस तूफान में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) बी पी सेठी ने बताया कि मलकानगिरी जिले का राज्य के अन्य हिस्सों से संपर्क टूटने के चलते पोतेरू जैसे निचान वाले क्षेत्रों में कुछ लोग फंसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों से करीब 150 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. इसके अलावा तूफान प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री के वितरण के लिए तुरंत कदम उठाए गए हैं. इसके साथ ही प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

मलकानगिरी जिले में गुरूवार से कुल 1163.8 मिमी बारिश हुई है. भारी बारिश के चलते जिले के निचले हिस्सों में काफी पानी भर गया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मलकानगिरी की स्थिति की समीक्षा के बाद जिला प्रशासन को निर्देश दिये हैं कि प्रभावित लोगों को सभी तरह की सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए. इसके अलावा ज्यादा पानी से घिरे क्षेत्रों से लोगों को रेस्क्यू किया जाए.

इसके अलावा सीएम पटनायक ने सात दिन तक प्रति व्यस्क 60 रुपये और 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 45 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. इसके साथ ही जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित लोगों तक पहुंच उन्हें सहायता प्रदान करें. तेज बारिश की वजह से कोरापुट में कोलाब बांध के दो गेट खोल दिए हैं.

फिलीपींसः अपनी शादी में डांस करने फ्लोर पर जा रहा था कपल और आ गया तूफान

Ockhi चक्रवात के दौरान दिन-रात लोगों की मदद में जुटे RSS कार्यकर्ता

Tags

Advertisement