नई दिल्ली: पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिसका चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. बता दें चक्रवात तूफान दाना 24 अक्टूबर के रात को पूरी और सागर द्वीपों के बीच ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंच सकता है. वहीं इस दौरान हवा की रफ्तार 110-120 किलोमीटर […]
नई दिल्ली: पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिसका चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. बता दें चक्रवात तूफान दाना 24 अक्टूबर के रात को पूरी और सागर द्वीपों के बीच ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंच सकता है. वहीं इस दौरान हवा की रफ्तार 110-120 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है. वहीं तूफान दाना का असर अब रेलवे पर भी पड़ रहा है. बता दें रेलवे ने 150 से भी ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.
उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 23 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली से भुबनेश्वर जाने वाली 22824, भुबनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को कैंसिल कर दी गई है. बता दें 18478, कलिंग उत्कल एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी. इसके साथ ही नई दिल्ली से आज रवाना होने वाली 12802, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को भी कैंसिल कर दिया है. यह ट्रेन पुरी जाती है.
गंभीर चक्रवाती तूफान के ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से टकराने की आशंका के वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) क्षेत्र से गुजरने वाली 150 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. ये जानकारी एसईआर के एक अधिकारी ने साझा किया है. उन्होंने बताया कि कैंसिल की गई ट्रेनों में फलकनुमा एक्सप्रेस, हावड़ा-सिकंदराबाद एसी एक्सप्रेस,कामाख्या-यशवंतपुर, हावड़ा-भुवनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस शामिल हैं.
ये भी पढ़े:कनाडा की करतूतों का पर्दाफाश! अमेरिकी अखबार को दी थी भारत की खुफिया जानकारी