चंडीगढ़: हरियाणा के गुरुग्राम में मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर एक व्यक्ति से ठगी करने का मामला सामने आया है, यहां साइबर ठगों ने अधिकारी बनकर एक युवक को 10 लाख की चूना लगा दिया. दरअसल साइबर ठगों ने पीड़ित को कहा कि उसके मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए जा रहा है. साइबर ठगों ने पीड़ित को झांसे में लेकर उसके साथ धोखाधड़ी की.
वहीं गुरुग्राम के साउथ सिटी फेज-2 निवासी अजय सिंह राठौर ने साइबर थाना पूर्व में दी शिकायत में बताया कि पिछले दिनों उसके पास फीडेक्स कूरियर कंपनी की ओर से फोन आया था और कहा था कि उनके नाम पर एक पार्सल बुक में जिसमें कुछ अवैध सामान है, इसके बाद उनकी कॉल ये बात कहकर दूसरी जगह ट्रांसफर कर दी कि उनकी बात मुंबई क्राइम ब्रांच में करवाई जा रही है. साइबर ठगों ने अधिकारी बनकर अजय सिंह राठौर को झांसे में लिया. यहीं नहीं उनसे वीडियो कॉल पर भी पूछताछ तक की.
वहीं साइबर ठगों ने अजय सिंह राठौर को कहा कि अगर तुम गिरफ्तारी से बचना चाहते हैं तो अपने बैंक खाते का वेरीफाई करवाना होगा और इसके लिए 10 लाख रुपये उन्हें भेजने होंगे. वेरीफाई करने के बाद वो रकम उन्हें वापस भेज दी जाएगी. इसके बाद साइबर ठगों के झांसे में आकर अजय सिंह राठौर ने 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन जब वो रकम वापस नहीं भेजे तो उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ. इसके बाद राठौर ने साइबर थाना पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई. वहीं इस मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है.
Also Read…
Birthday Special: ऐसी हैं तापसी पन्नू की लव स्टोरी, ओलंपिक मेडलिस्ट हैं उनके पति
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…